PM नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत की पत्नी को किया फोन, लिया सुपरस्टार का हालचाल, दुआ कर रहे फैंस
Updated on
02-10-2024 01:57 PM
सुपरस्टार रजनीकांत इस वक्त चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। जहां सारा देश एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत की पत्नी लता को फोन किया। उन्होंने लता को फोन करके रजनीकांत का हाल-चाल पूछा। रजनीकांत को सोमवार, 30 सितंबर को पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।एक अक्टूबर को Rajinikanth का इलेक्टिव प्रोसिजर किया गया और पेट के निचले हिस्से में स्टेंट डाला गया। अभी रजनीकांत डॉक्टरों की निगरानी में और कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे। वहीं, तमिलनाडु बीजेपी नेता के. अन्नामलाई ने X पर जानकारी दी कि पीएम मोदी ने रजनीकांत की पत्नी लता को फोन किया था।