इंडिया के सिनेमाघरों में फीके प्रदर्शन के चलते अब 'लाल सिंह चड्ढा' की ओटीटी रिलीज बहस का मुद्दा बन गया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म तीन महीने के अंदर रिलीज होगी। वहीं मेकर्स का कहना है कि ओटीटी पर फिल्म छह महीने बाद ही आएगी। हालांकि, दोनों तरफ से किसी ने भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।
ओटीटी पर तीन महीने में आ सकती है फिल्म
ट्रेड एनालिस्ट्स ने कहा, 'किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म का इतना बुरा हाल होगा। तो हमारे ख्याल से अब ओटीटी पर फिल्म रिलीज करने में तीन महीने का गैप रखा जाएगा। इसलिए क्योंकि सिनेमाघरों से कलेक्शन कम रहा है तो मेकर्स को ओटीटी से फिल्म की लागत और प्रॉफिट मॉनिटाइज करेंगे। इसके लिए उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्मों की शर्त भी माननी होगी।'
छह महीने का गैप होगा ज्यादा
ट्रेड एनालिस्ट ने ओटीटी की शर्तों को डिटेल में समझाते हुए कहा, 'छह महीने का गैप बहुत ज्यादा हो जाएगा। आज तक की तारीख में कोई फिल्म सैटेलाइट चैनलों पर भी इतने गैप पर रिलीज या प्रीमियर नहीं हुई है। इतने लंबे गैप की सूरत में ओटीटी प्लेटफॉर्मों को छह महीने बाद ऑडियंस को फिर से याद दिलाना होगा कि लाल सिंह चड्ढा नाम की कोई फिल्म भी है। उसमें एडिशनल एफर्ट और पैसे खर्च होते हैं। अभी अगले दो महीनों तक फिल्म को लेकर बज्ज रहेगा। जो लोग सिनेमाघरों में नहीं गए, वो ओटीटी पर देख फिल्म को रेट करेंगे।'
100 से 120 करोड़ के बीच बिके हैं फिल्म के राइट्स
उन्होंने आगे कहा, 'इस मामले में ओटीटी प्लेटफॉर्म कंपैरेटिवली ज्यादा प्रॉफिट में रहते हैं। तो हो सकता है कि फिल्म नेटफ्लिक्स या वूट सेलेक्ट में से जिस पर भी स्ट्रीम होगी, वहां ज्यादा से ज्याद तीन महीने के गैप की टाइमलाइन को फॉलो करना होगा। यह जरूर है कि ओटीटी पर इसके राइट्स तीन डिजिट यानी 100 करेाड़ से 120 करोड़ रुपए में बिके हैं। क्योंकि आमिर खान, करीना कपूर खान और नागा चैतन्य की ब्रैंड वैल्यु है। एक आयकॉनिक फिल्म की एडेप्टेशन है। ऐसे में यह थिएट्रिकल रिलीज से पहले भारी भरकम अमाउंट में ओटीटी को दी गई है।'
वूट सेलेक्ट पर आ सकती है फिल्म
दूसरी तरफ मेकर्स के टीम मेंबर लगातार दावे कर रहें हैं कि फिल्म छह महीनों के गैप पर ही ओटीटी पर आएगी। फिल्म की प्रोड्यूसर पार्टनर वायकॉम 18 है। इसलिए हो सकता है कि फिल्म वायकॉम 18 के ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर आए। साथ ही इसकी डील दूसरे बड़े ओटीटी से भी हुई है। उस पर अनाउंसमेंट सही समय पर की जाएगी। वह इसलिए कि फिल्म भले इंडियन सिनेमाघरों में बेहतर नहीं कर पाई है। मगर ओवरसीज मार्केट में इसका सही असर रहा है। वहां के थिएटरों के रिस्पॉन्स पर ओटीटी रिलीज डेट फाइनल की जाएगी। अमरीकी मार्केट से इसने पांच दिनों में 44 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इंडिया में यह 46 करोड़ कर चुकी थी। हालांकि, फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कलेक्शन करेगी, तब क्लिन हिट मानी जाएगी।