भारतीय महिला टीम की स्टार क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने कर्नाटक के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अर्जुन होयसला के साथ शादी करके अपने जीवन में एक नई पारी शुरू की। यह कपल ने कोर्ट मैरिज बेहद सादगी के साथ विवाह बंधन में बंधा। सबसे रोचक बात यह है कि वेदा ने अपनी मां चेलुवंबा देवी (67) की जयंती पर शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया, जिनका 2021 में कोविड की वजह से निधन हो गया था।
इंस्टाग्राम पर लिखा- आपका जन्मदिन हमेशा याद रहेगा
वेदा ने दो सप्ताह बाद अपनी बहन वत्सला शिवकुमार (42) को महामारी के कारण खो दिया था। 48 वनडे और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की अनुभवी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की घोषणा करते हुए कहा, ‘यह आपके लिए अम्मा (मां) है। आपका जन्मदिन हमेशा खास रहेगा।’
बहन का भी हुआ था निधन, लुटाया उनके लिए भी प्यार
वेद ने अपनी दिवंगत बहन को भी याद करते हुए कहा, ‘लव यू अक्का (बहन)।’ वेदा और अर्जुन ने बेंगलुरु के सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में एक सादे समारोह में अपनी शादी की रस्में पूरी कीं। साधारण पोशाक में जोड़े ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए और परिवार के कुछ सदस्यों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में अपनी शादी की घोषणा की।
मेरी जान अब तुम्हारी हुई...
उन्होंने अपने साथी अर्जुन को भी लिखा, ‘मेरी जान अब तेरी हुई, ध्यान रखना (मेरा प्यार अब मैं तुम्हारी हूं, मेरा ख्याल रखना)।’ वेदा द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड की गई शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। हर कोई उनकी सादगी की तारीफ कर रहा है।