न्यूजीलैंड के लिए राहत की खबर, सैंटनर ने दिलाई पहली सफलता

Updated on 04-11-2022 06:00 PM

न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 ग्रुप 1 का एक अहम मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए हैं। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम ने दमदार शुरुआत की है। पावरप्ले में टीम ने 6 ओवर में बिना विकेट खोए 39 रन बना लिए हैं। बलबर्नी 25 गेंद में 30 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए हैं। मिशेल सैंटनर ने उन्हें आउट किया। 

कीवी टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 35 गेंद में 61 रन बनाए। न्यूजीलैंड 200 के स्कोर तक पहुंच सकती थी, लेकिन गेंदबाज जोशुआ लिटिन ने हैट्रिक चटकाकर न्यूजीलैंड को 185 के स्कोर तक रोकने में अहम भूमिका निभाई। 

फिन एलन और कॉनवे ने टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलाई। पावरप्ले में कीवी टीम ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 52 रन बनाए। फिन एलन ने 18 गेंद में 32 रन बनाए। केन विलियमसन और कॉनवे के बीच दूसरे विकेट के लिए 30 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। कॉनवे 33 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ग्लेन फिलिप्स 9 गेंद में 17 रन बना सके। फिलिप्स के आउट होने के बाद केन ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस बीच 19वें ओवर में आयरलैंड के गेंदबाज लिटिन ने हैट्रिक ले ली। वर्ल्ड कप 2022 की ये दूसरी हैट्रिक है। आयरलैंड के लिए जोशुआ ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए। 

न्यूजीलैंड की टीम को अगर सेमीफाइनल में डायरेक्ट एंट्री लेनी है तो उसे ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। ग्रुप 1 में तीन टीमों के 5-5 अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड अन्य टीमों से बेहतर स्थिति में हैं। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड की टीम आज आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतती है तो सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी। 

न्यूजीलैंड की टीम सुपर-12 के ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम बनने से सिर्फ एक जीत दूर है। लेकिन आयरलैंड की टीम आसानी से हार नहीं मानने वाली है। टीम ने सुपर-12 में 4 मुकाबले खेले हैं और उसमें से एक में जीत दर्ज की है। आयरलैंड ने विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को हराया है। इससे पहले उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को धूल चटाई थी। 

न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिससे अफगानिस्तान को नुकसान पहुंचा। इसके बाद टीम ने श्रीलंका को हराया, लेकिन अगले ही मैच में इंग्लैंड ने उसे 20 रन से हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल कर दी। 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने दमदार डेब्यू किया। 19 साल के कोंस्टास सिर्फ अपनी बैटिंग ही नहीं टीम इंडिया के…
 08 January 2025
आईसीसी ने 2004 में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अवॉर्ड की शुरुआत की थी। हर साल अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए जाते हैं। पूरा साल में सबसे…
 08 January 2025
लेह: पद्मा देसाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह गोल दागे और शैम ईगल्स को चिकतन क्विंस के खिलाफ 8-3 से जीत दिलाई। ईगल्स ने अपनी सीजन की शुरुआत शानदार तरीके…
 08 January 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अपनी निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा एक-दूसरे से अलग होने वाले…
 08 January 2025
नई दिल्ली: हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टास के लिए भी याद रखा जाएगा। 19 साल के कोंस्टास ने जिस तरह से…
 06 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में एक बहुत बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म को…
 06 January 2025
महिला सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया…
 06 January 2025
ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें…
 06 January 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सवाल उठाए हैं। पूर्व स्पिनर ने कहा- 'इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन खिलाड़ियों…
Advt.