ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान को मिचेल ब्रेसवेल ने पवेलियन भेजा। इसके बाद
क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन 6 गेंद तक वह अपना खाता नहीं खोल सके और बिना कोई रन बनाए जैकब डफी ने डेवोन कॉन्वे के हाथों कैच उन्हें कैच आउट करा दिया।
टीम इंडिया इन दो झटकों के बाद अभी उबरने की कोशिश में ही था कि शुभमन गिल को मिचेल सैंटनर ने अपनी फिरकी में फंसा लिया। इस तरह भारतीय टीम के टॉप के तीन बल्लेबाज सिर्फ 15 रन के स्कोर पर पवेलियन का रुख कर लिया।
भारत की तेज गेंदबाजी रही बेअसर
पहले टी20 मैच में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था लेकिन यह फैसला उनके उम्मीद के अनुरूप नहीं निकला। दरअसल टीम के लिए तेज गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। खास तौर से अर्शदीप बहुत महंगे साबित रहे और उन्होंने चार ओवर में 51 रन लुटा दिए जबकि उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। अर्शदीप ने पारी के आखिरी ओवर में तो 27 रन खर्च डाले।
इसके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या भी काफी महंगे रहे। हार्दिक ने मैच में तीन ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 33 रन लुटा दिए। वहीं स्पीडस्टर उमरान मलिक को उनके पहले ही ओवर में 16 रन पड़ गए जिसके बाद कप्तान ने उनसे आगे की गेंदबाजी ही नहीं कराई।
वहीं टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाजी वॉशिंगटन सुंदर के नाम रही। सुंदर ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च किए जिसमें उनके खाते में दो विकेट आए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट लिए। टीम के लिए शिवम मावी ने दो ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उनके खाते में 19 देकर एक विकेट आया।