Rahul Dravid-VVS Laxman के सहयोग के बिना मेरा कार्यकाल शायद पूरा नहीं हो सकता था: जॉन राइट

Updated on 01-02-2023 09:09 PM
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच हमेशा से ही रिश्ते बेहद दोस्ताना रहे हैं। लेकिन, नई सदी के शुरुआत में जब न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर जॉन राइट ने पहले विदेशी कोच के तौर पर टीम इंडिया की कमान संभाली उसके बाद से इन दोनों की क्रिकेट संस्कृति को बेहद नजदीक आने का मौका भी मिला। राइट ने भारत की कोचिंग के बाद अपने मुल्क की भी कोचिंग की, लेकिन उन्हें भारत जैसी कामयाबी अपने देश में भी नहीं मिली। हाल ही में राइट से हमने भारतीय क्रिकेट से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर खास बात-चीत की...
सवाल: क्या आपको 2003 के विश्व कप में वीवीएस लक्ष्मण को अपनी टीम में शामिल नहीं करने का मलाल है? आपने अपनी पुस्तक में यह भी लिखा है कि भारत को कोचिंग देते समय आपको यही पछतावा है कि आपने विश्व कप 2003 टीम में वीवीएस को नहीं चुना?

जवाब: हम उस टूर्नामेंट में बहुत भाग्यशाली थे कि हमारा कोई खिलाड़ी घायल नहीं हुआ, क्योंकि अगर हमारे सीनियर बल्लेबाजों में से किसी एक को भी चोट लग जाती और अगर हमारे पास वीवीएस नहीं होता तो यह हमारे लिए एक त्रासदी होती। आप जानते हैं कि जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो यह एक अफसोस की बात है, क्योंकि वह एक अच्छे खिलाड़े थे, समस्या यह थी कि हम अपने शीर्ष तीन में काम करने की कोशिश कर रहे थे। विश्व कप के बाद हम पाकिस्तान गए और एक महत्वपूर्ण मैच में जो की शायद सीरीज का आखिरी मैच था, उसमें वीवीएस ने 100 बनाया। यह या तो चौथा या 5 वां मैच था वीवीएस को एक दिवसीय क्रिकेट में 3 पर बल्लेबाजी मिली और फिर उन्हें फिर से देखना अच्छा रहा। ईमानदारी से कहूं तो कोलकाता में ईडन गार्डंस में में वीवीएस और राहुल के व्यक्तिगत प्रदर्शन(जिसके चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और फिर 2-1 से सीरीज जीती) के बिना मेरा कार्यकाल शायद पूरा नहीं हो सकता था.
सवाल: आपके मुताबिक क्या आधुनिक समय के कोच के खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छे होने चाहिए या कोच को अपनी सोच पर ज्यादा जोर देना चाहिए जैसा ग्रेग चैपल के साथ कुछ वर्षों के बाद हुआ आप एक कोच के रूप में कैसे संतुलन बनाते हैं जहां आपको हर चीज के साथ चलना पड़ता है साथ ही साथ आप टीम और कप्तान का भी सम्मान करें?
जवाब: मैदान पर प्रभारी कप्तान होता है। एक कोच बस टीम को अच्छी तरह से तैयार करने की कोशिश करते हैं और आप कोशिश करते हैं और प्रत्येक खिलाड़ी को उसकी ताकत समझाने और बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इसलिए इसे जितना हो सके सरल रखें। कई मौकों पर आप खिलाड़ियों से सहमत नहीं हो सकते थे, और खिलाड़ी आपसे सहमत नहीं होंगे, लेकिन आपको उन रायों का सम्मान करना होगा और बस इसके साथ आगे बढ़ना होगा और यह वास्तव में महत्वपूर्ण था, कई बार टीम आपसे सहमत नहीं हो सकती है मगर उन्हें लगना चाहिए कि आप व्यक्तिगत रूप से और एक टीम के रूप में उनकी परवाह करते हैं, मुझे लगता है कि एक कोच के रूप में टीम का देखभाल करना चाहिए...और ये वास्तव में महत्वपूर्ण है क्योंकि, आप जानते हैं, कोच और खिलाड़ियों का संबंध सकारात्मक होना चाहिए।
सवाल: आप राहुल द्रविड़ की वजह से भारत आए। वह केंट के लिए खेल रहे थे और फिर वह आपसे मिले और उन्होंने स्पष्ट रूप से सीनियर खिलाड़ियों को मना लिया और फिर आप भारत के कोच के रूप में नियुक्त हुए, क्या आपने कभी 20 साल बाद कल्पना की थी कि राहुल द्रविड़ भारतीय टीम को कोचिंग देंगे अब तक लगभग एक साल की राहुल की कोचिंग पर आपका क्या आकलन है?
जवाब: वैसे मुझे राहुल सहित सभी खिलाड़ियों की उपलब्धियों से कोई आश्चर्य नहीं है, वे सभी व्यक्तिगत रूप से अपने तरीके से योगदान दे रहे हैं, या तो राज्य स्तर पर कोचिंग या सलाह या नेतृत्व के माध्यम से या राष्ट्रीय स्तर पर या मीडिया में वो क्रिकेट का भला कर रहा हैं … मैं तभी जान चुका था कि भारतीय टीम के खिलाड़ी एक उत्कृष्ट ग्रुप था और आज यह सबूत है कि उन सभी खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट में सकारात्मक योगदान दिया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.