मुकेश खन्ना ने बताया क्यों कपिल शर्मा से हुई नफरत, बोले- उसने शक्तिमान की ड्रेस पहनी और लड़की वाला सीन दिखाया

Updated on 02-10-2024 01:58 PM
मालूम हो कि साल 2020 में जब Kapil Sharma ने अपने कॉमेडी शो में बी.आर. चोपड़ा के सीरियल 'महाभारत' की कास्ट को बुलाया था, तो Mukesh Khanna ने जाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कपिल के शो को 'फूहड़' और 'अश्लील' बताया था। अब उन्होंने 'बॉलीवुड ठिकाना' को दिए इंटरव्यू में एक बार फिर कपिल के शो को 'अश्लील' बताया।

'अश्लीलता के कारण पसंद नहीं कपिल का शो और 'बिग बॉस''

मुकेश खन्ना ने कहा, 'मुझे अश्लीलता के कारण 'बिग बॉस' या 'द कपिल शर्मा शो' पसंद नहीं है, लेकिन वह (कपिल शर्मा) एक शानदार एंटरटेनर हैं, इसमें कोई शक नहीं।'

इन 2 घटनाओं की वजह से कपिल शर्मा से नफरत

मुकेश खन्ना ने फिर दो ऐसी घटनाएं बताईं, जिनके कारण उन्हें कपिल शर्मा से नफरत होने लगी। वह बोले, 'कई लोगों को लगता है कि मैं कपिल शर्मा के शो में क्यों नहीं गया। गूफी पेंटल को भी अजीब लगा। दो घटनाएं हुईं... मैं यह नहीं कहूंगा कि उन्होंने मुझे 'कपिल विरोधी' बना दिया, लेकिन मेरी भावनाएं उनसे मेल नहीं खातीं। वो आदमी सही होता है, फिर भी लगता है कि मैं उसके साथ सहज नहीं हूं।'

'कपिल ने गलती कर दी कि शक्तिमान की ड्रेस पहन ली और...'

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'कपिल दो घटनाएं कर चुका है, शायद उसको इसका अहसास भी नहीं होगा। लेकिन कृष्णा अभिषेक को मालूम है। मैं बोल चुका हूं। एक प्रोग्राम दिखाया था, वो उसमें 'कॉमेडी सर्कस' में स्किट्स किया करते थे। कपिल ने जो गलती की, वो यह थी कि उसने शक्तिमान की ड्रेस पहनी ली। सामने एक लड़की को रख दिया। इधर बराबर में एक बेड दिखाया।'

'बेड दिखाया, शक्तिमान और लड़की तो मैं भड़क गया'

मुकेश खन्ना ने आगे बताया, 'सुहागरात नहीं, पर बेड दिखाया। फिर कपिल शर्मा लड़की की तरफ बढ़ता है। अचानक उसके मोबाइल की घंटी बजती है और फिर गोल-गोल घूमकर गायब हो जाता है। फिर कपिल वापस आता है और लड़की की तरफ बढ़ता है, पर दोबारा फोन आने पर गायब हो जाता है। मैं भड़क गया कि क्या क्या बकवास है? क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हो?'

कृष्णा अभिषेक को बताया

मुकेश आगे बोले, 'हमने इतना पाक और सही किरदार बनाया, जो बनाया है शक्तिमान, जो बच्चों को सिखाता है, उसको आप दिखा रहे हो कि वो मजबूरी में है, इसलिए वो लड़कियों की तरफ देखता भी नहीं, वरना वह लड़कियों के पीछे फिरता। मैं इस बारे में कृष्णा को बोला तो उसने बताया कि वो ये एक्ट करने वाला था, पर कपिल ने ले लिया।'

अवॉर्ड शो की इस घटना से कपिल से नाराज मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने फिर दूसरी घटना का जिक्र किया। मुकेश ने बताया कि वह एक अवॉर्ड शो में आगे की लाइन में बैठे थे। तब कपिल इंडस्ट्री में शुरुआत कर रहे थे। मुकेश बोले, 'कपिल जल्दी में होगा शायद। वो मेरे बगल में आकर बैठ गया। वो 15-20 मिनट बैठा रहा, पर एक बार विश भी नहीं किया। ये बेवकूफाना लगता है। उसने बस अपना अवॉर्ड लिया और भाग गया। इसलिए मैं उसे असभ्य बोलता हूं।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
कंगना रनौत की फिल्‍म 'इमरजेंसी' विवाद, भारी विरोध और कोर्ट-कचहरी के चक्‍कर लगाने के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म से कंगना बतौर डायरेक्‍टर भी डेब्‍यू…
 09 January 2025
Bigg Boss 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस कहते हैं, 'आखिरी टाइम गॉड बनकर फिनाले वीक में जाएगा कौन? विवियन या चुम?'। इस वीडियो में दिखाया…
 09 January 2025
करीना कपूर का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा, जिसमें वो एयरपोर्ट पर फैन्स से घिरी दिख रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में केवल वो फैन्स से घिरी…
 09 January 2025
सलमान खान के खिलाफ अपने बयान को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली सोमी अली खान इस वक्त किसी और वजह से चर्चा में हैं। सोमी अली के मन में…
 09 January 2025
टीवी, बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनका परिवार भाभी मुस्कान नैन्सी जेम्स के लगाए घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद चर्चा में है। मुस्कान नैन्सी जेम्स ने हंसिका…
 09 January 2025
सोशल मीडिया सेंसेशन और 'लॉकअप गर्ल' से मशहूर अंजलि अरोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अपनी शादी को लेकर अंजलि ने खुद कन्फर्म किया है।…
 08 January 2025
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का फिनाले अब नजदीक है। विवियन डीसेना से लेकर करण वीर मेहरा तक, सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हाल ही में…
 08 January 2025
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्‍शन फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर…
 08 January 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' को छोड़ दिया है।…
Advt.