तिरुवनंतपुरम: प्रचंड फॉर्म में चल रहे विराट कोहली शतकों की झड़ी लगा रहे हैं। पिछले चार वनडे मुकाबलों में उनके बल्ले से तीन सेंचुरी आ चुकी है। चार शतक और आते ही सचिन तेंदुलकर का 49 एकदिवसीय शतकों का रिकॉर्ड टूट जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ रनमशीन ने 110 गेंदों में नाबाद 166 रन पीटे। ऐसा पहली बार हुआ, जब कोहली ने अपनी एक पारी में 8 छक्के लगाए हो, 13 चौके भी जमाए। शॉट्स की बौछार लगाई, लेकिन इस दौरान एक छक्का ऐसा लगाया जिसे देख धोनी भी झूम उठेंगे. करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान कोहली ने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 और श्रेयस अय्यर (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। कोहली की पारी की बदौलत भारत अंतिम 11 ओवर में 126 रन जुटाने में सफल रहा। विराट का यह 74वां इंटरनेशनल शतक था।
छक्का उड़ाकर बोले माही शॉट इस पारी के दौरान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। मैच के 44वें ओवर की तीसरी गेंद पर 97 मीटर का विशाल छक्का लगा। सामने बोलर कसुन राजिथा थे। अब इस अद्भुत हिट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में कोहली ने छक्का उड़ाने के बाद साथी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से कहा, 'माही शॉट'। मुकाबले की बात करें तो विराट और शुभमन गिल के शतक के बूते भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में सिराज चमके
विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी मेहमान टीम पर भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज कहर बनकर टूटे। पिछले कई मैचों से शुरुआती पावरप्ले में शानदार बोलिंग कर रहे सिराज ने एक बार फिर पहले पावरप्ले में अपने करियर का सबसे बेहतरीन स्पेल डाला और अपने पहले पांच ओवर में ही चार विकेट निकाल लिए। दस ओवर्स में 39 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद श्रीलंकाई टीम मुकाबले से पूरी तरह बाहर हो गई. सिराज के अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट निकाले, जिससे श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में 73 रन पर ऑल आउट हो गई।