MP सरकार के पास गरीबों की अंत्येष्टि के पैसे नहीं, संबल योजना के तहत दिया जाता है 5 हजार रुपये

Updated on 30-11-2024 01:12 PM
भोपाल : बजट के अभाव में मध्य प्रदेश में अंत्येष्टि सहायता की राशि नहीं मिल पा रही है। संबल योजना में पांच हजार रुपये की अंत्येष्टि सहायता राशि न मिलने पर हितग्राही सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर रहे हैं। 42 जिलों से ऐसी कुल 153 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में की गई है। इनमें 131 शिकायतें लेवल-1 में, सात शिकायतें लेवल-2 पर, छह शिकायतें लेवल-3 पर तथा नौ शिकायतें लेवल-4 पर लंबित हैं।सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण आयुक्त डा. रामराव भोंसले ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा कि सीएम हेल्पलाइन में अंत्येष्टि सहायता न मिलने की शिकायतें प्राप्त होना अत्यंत खेदजनक और आपत्तिजनक है।

शिकायत का निराकरण नहीं

शिकायतें प्राप्त होने पर उन्हें एक विभाग से दूसरे विभाग में हस्तांतरित कर दिया जाता है जिससे समय पर शिकायत का निराकरण नहीं हो पाता है, जबकि निराकरण अधिकारी लेवल-1 पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ही हैं। उन्होंने कहा कि अंत्येष्टि सहायता न मिलने की शिकायत पर पात्रता का परीक्षण उसका शीघ्र निराकरण करें ताकि शिकायतें अनावश्यक रूप से लंबित न रहें।

अंत्येष्टि पर पांच हजार रुपये

बता दें, संबल योजना के तहत जिन श्रमिकों की मृत्यु हो गई है उनकी अंत्येष्टि के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना में अंत्येष्टि पर पांच हजार रुपये, सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपये, दुर्घटना में मृत्यु पर चार लाख रुपये, आंशिक दिव्यांगता पर एक लाख रुपये एवं स्थायी दिव्यांगता पर दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है।

24 हजार प्रकरण लंबित

मध्य प्रदेश में ऐसे 24 हजार लंबित प्रकरणों में 533 करोड़ रुपये की राशि निहित है जिसमें से 264 करोड़ रुपये की राशि मध्य प्रदेश असंगठित शहरी, ग्रामीण कर्मकार मंडल को जारी की गई है। इसमें सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों के लिए 161 करोड़ चार लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इनके अलावा अनुसूचित जनजाति के लिए 60 करोड़ 72 लाख रुपये एवं अनुसूचित जाति के लिए 42 करोड़ 24 लाख रुपये शामिल हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
भोपाल। मेडिकल परीक्षण के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचा एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार कोहेफिजा पुलिस ने जयंत लोधी (22) निवासी विदिशा को चोरी के मामले…
 10 January 2025
 भोपाल। भाजपा संगठन चुनाव के दूसरे चरण में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के 62 जिलों के अध्यक्षों का नाम फाइनल कर लिया है। पार्टी नेताओं के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन…
 10 January 2025
 भोपाल। मध्य प्रदेश में कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत स्थापित उद्योगों को नगरीय निकायों से अलग से फायर सेफ्टी संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लेना होगा। औद्योगिक संगठनों की मांग पर राज्य…
 10 January 2025
 भोपाल। एम्स भोपाल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने कोरियोनिक विलस सैंपलिंग (सीवीएस) प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है। यह प्रक्रिया भ्रूण में किसी भी आनुवांशिक विकार की पहचान करने में…
 10 January 2025
प्रदेश में आदिवासियों की जमीन की खरीद-फरोख्त और इस पर बेनामी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों की जमीन और अन्य प्रॉपर्टी पर…
 10 January 2025
26 जनवरी को महू में कांग्रेस "जय भीम, जय बापू, जय संविधान" रैली करने जा रही है। इस रैली की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में…
 10 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आईएफएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। सर्विस मीट के पहले दिन वानिकी सम्मेलन का आयोजन भी…
 10 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे। 10 जनवरी को होने…
 10 January 2025
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज का काम 108 आरा मशीनों और ईरानी डेरा के अतिक्रमण की वजह से अटक गया है। 3 महीने बीतने के बावजूद आरा…
Advt.