वहीं, दूसरी ओर शमी हाथ में चोट लगने के कारण वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, 4 दिसंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का आगाज होना है. बता दें कि शमी को ट्रेनिंग सेशन के दौरान हाथ में चोट लगी थी.शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया था. मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद अभ्यास शुरू करने के बाद हाथ में चोट लगी थी, उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और उन्होंने एक दिसंबर को टीम के साथ बांग्लादेश की यात्रा नहीं की है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक