नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 177 रन के जवाब में 400 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी में 223 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल बताए जाने वाले नागपुर के टर्निंग ट्रैक पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्धशतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। खास तौर से निचले क्रम में तो भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई दी।
इस दौरान टीम के लिए तेज गेंदबाजी की कमान संभालने वाले मोहम्मद शमी ने भी अपना हाथ साफ कर लिया और निशाना बनाया कंगारू टीम के लिए मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले टॉड मर्फी को। शमी ने मर्फी को तीन आसमानी छक्के लगाए। शमी ने ये तीनों की छक्के मर्फी के खिलाफ ही लगाए।