मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने रुपाली गांगुली को बताया 'दोहरे चेहरे' वाली, लड़ाई पर तोड़ी थी चुप्पी
Updated on
29-09-2024 01:47 PM
मिथुन चक्रवर्ती की बहू और एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने 'अनुपमा' की हीरोइन और को-स्टार रुपाली गांगुली को 'दोहरे मुंह' वाली बता दिया था। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। मदालसा 'अनुपमा' में काव्या का रोल प्ले कर रही थीं, पर उन्होंने हाल ही यह शो क्विट कर दिया। उनके अलावा शो में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने भी 'अनुपमा' छोड़ दिया। कहा जाने लगा कि मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे ने रुपाली गांगुली के साथ मतभेद के कारण शो छोड़ा। पर क्या वाकई ऐसा है? यह मदालसा ने एक इंटरव्यू में बताया है।
Madalsa Sharma ने हाल ही 'फिल्मी' नाम के एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने रुपाली गांगुली को 'दोहरे चेहरे' वाली बताया। वहीं सुधांशु पांडे को उन्होंने 'उदार' बताया। जबकि गौरव खन्ना के लिए उन्होंने कहा कि वह 'कार्टून' हैं।
रुपाली गांगुली संग झगड़े पर यह बोली थीं मदालसा शर्मा
वहीं, कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में मदालसा शर्मा ने उन खबरों पर सफाई दी, जिनमें कहा जा रहा था कि उनका रुपाली गांगुली के साथ झगड़ा हुआ। मदालसा ने 'इंडियाटुडे' के साथ बातचीत में कहा कि उनका रुपाली के साथ अच्छा बॉन्ड है, पर यह भी कहा कि वह सेट पर बहुत बहस और चुगली करती हैं।
'कभी-कभार बहस स्वाभाविक'
मदालसा शर्मा ने कहा था, 'हम बहुत मिलनसार हैं, और हम सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ जिस तरह पेश आते हैं, वह भी अच्छा लगता है। दिनभर में सेट पर चाहे कुछ भी हो, पर आखिर में हम दोस्त बन जाते हैं। हालांकि, आपको इस बात का अहसास होना चाहिए.
'छोटी-मोटी नोकझोंक आम बात'
मदालसा ने आगे कहा था, 'लेकिन यह आपकी दोस्ती और किसी के साथ आपके रिश्ते को परिभाषित नहीं करता है। यहां तक कि आपके उन दोस्तों के साथ भी जो आपके वर्क प्लेस से बाहर के हैं। छोटी-मोटी नोकझोंक और बहस में होना आम बात है।'
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' विवाद, भारी विरोध और कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म से कंगना बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू…
करीना कपूर का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा, जिसमें वो एयरपोर्ट पर फैन्स से घिरी दिख रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में केवल वो फैन्स से घिरी…
टीवी, बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी और उनका परिवार भाभी मुस्कान नैन्सी जेम्स के लगाए घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद चर्चा में है। मुस्कान नैन्सी जेम्स ने हंसिका…
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' को छोड़ दिया है।…