बड़वानी के सेंधवा में पलटा मिनी ट्रक, नीचे दबने से चार लोगों की मौत

Updated on 26-10-2024 11:53 AM

 बड़वानी । सेंधवा में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां पर मिर्च से भरा मिनी ट्रक गाय को टक्कर मारकर असंतुलित होकर पलट गया। भारी भरकम ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार एवं दो राहगीरों की उसके नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और शवों को बाहर निकाला। मृतकों के नाम रिंगनिया मेहता और उसका बेटा जितेंद्र एवं बबलू पुनिया व श्यामलाल है।

इधर... झाड़ियों से बिस्टान-सेंधवा मार्ग पर हादसे का अंदेशा


बिस्टान से सेंधवा मार्ग पर सड़क के दोनों ओर झाड़ियां बड़ी-बड़ी हो गई है। इससे मार्ग से निकलने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को मोड़ पर सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते है। इससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। यह मार्ग बिस्टान से भगवानपुरा, धुलकोट, चाचारीया होते सेंधवा पहुंचता है।इस मार्ग लंबाई लगभग 80 किमी है।

मार्ग लंबा होने के कारण इस पर कई मोड़ है।इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन चालक निकलते है। ऐसे में किसी दिन भी मोड़ पर बड़ा हादसा हो सकता है। समय रहते झाड़ियां की कटाई करना आवश्यक है। इस मार्ग पर सबसे ज्यादा परेशानी रात के समय होती है। अंधेरा होने की वजह से कई बार झाड़िया नजर नहीं आती और हादसे हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि इस मार्ग की झाड़ियों की कटाई से जल्द से की जाना चाहिए।

बिजली का खंभा टेढ़ा होने से ग्रामीणों को हादसे का डर


टेमला : ग्राम कोदला में बिजली का खंभा टेढ़ा होने से ग्रामीणों में हादसे का डर बना हुआ है। इसके चलते बिजली के तार भी नीचे हो गए है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार शिकायत की लेकिन बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्राम के लच्छीराम यादव, अनोखीलाल धनगर, छगन यादव, गंगाराम यादव, होशीलाल राठौर, भागीरथ यादव, सुभाष यादव, शुभम यादव ने बताया कि हवा- आंधी और पुराना होने के कारण खंभा पूरी तरह से टेढ़ा हो गया है।

बच्चे दिनभर गली में खेलते हैं। किसी भी दिन अप्रिय घटना हो सकती है। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा गांव की जनता को भुगतना होगा। वहीं बिजली विभाग भिकनगांव सहायक यंत्री सोहेंद्र मरावी कहा है कि जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर देंगे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 January 2025
कलियासोत और मिडोरा सहित आसपास बाघिन और उसके शावक की गतिविधियों को देखते हुए भोपाल वन मंडल ने मदरबुल फार्म, कलियासोत और तेरह शटर के आसपास भारी वाहनों के आवागमन…
 12 January 2025
वॉट्सऐप पर एक पर्चा वायरल होता है और प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट की टेंशन शुरू हो जाती है कि क्या वाकई पेपर लीक हो गया? क्या फिर…
 12 January 2025
भोपाल के निशातपुरा इलाके में शनिवार शाम कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप पांच आदतन अपराधियों पर लगा है। मृतक के निर्माणाधीन मकान की बल्ली…
 12 January 2025
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर डेढ़ माह से व्यवस्थित और नियोजित वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं है। इसका बड़ा कारण पार्किंग ठेकेदार का ठेका छोड़ देना है।…
 12 January 2025
पिछले साल 6 अक्टूबर को भोपाल के बगरोदा में एक फैक्ट्री से 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी गई थी। इसके बाद पुलिस और एमपी औद्योगिक विकास निगम ने कंपनी…
 12 January 2025
हरियाणा के गुरुग्राम में 7 जनवरी को मध्यप्रदेश एटीएस की कस्टडी में बिहार के मधेपुरा के 23 वर्षीय हिमांशु की मौत हो गई। उसका बिल्डिंग से गिरने का वीडियो भी…
 12 January 2025
हमीदिया अस्पताल के मैनेजमेंट ने 400 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी है। इसी बीच 50 से अधिक कर्मचारियों को इस महीने की 20 तारीख तक सेवा समाप्ति के लेटर दिए…
 12 January 2025
 भोपाल। प्रयागराज में रविवार से शुरू हो रहे महाकुंभ में शामिल होने देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस अवसर को साइबर ठग भी भुनाने में जुट गए हैं। दूसरे…
 12 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश एटीएस को हरियाणा के गुरुग्राम में एक फ्लैट से साइबर धोखाधड़ी और डिजिटल अरेस्ट की गतिविधियों को अंजाम दिए जाने के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। यहां से हिरासत…
Advt.