एमसीबी। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी शुभम बंसल की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर, मनेंद्रगढ़ के प्रांगण में महतारी वंदन योजना की एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष लखन श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रीता आईच, नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव और अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अतिथियों ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर और आरती करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वही महिला एवं बाल विकास अधिकारी शुभम बंसल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना के लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस योजना के तहत जिले में कुल 1 लाख 7 हजार 32 हितग्राहियों को योजना प्रारंभ होने से अब तक कुल 96 करोड़ 93 लाख 55 हजार 250 रुपए का भुगतान किया जा चुका है। जिसके अन्तर्गत मनेंद्रगढ़ परियोजना में 3 लाख 43 हजार 114 हितग्राहियों को योजना प्रारंभ होने से अब तक 32 करोड़ 66 लाख 16 हजार 500 रुपए का, खड़गवां परियोजना में 2 लाख 90 हजार 565 हितग्राहियों को प्रारंभ से अब तक 27 करोड़ 75 लाख 5 हजार 300 रुपए का, चिरमिरी परियोजना में 1 लाख 10 हजार 890 हितग्राहियों को प्रारंभ होने से अब तक 10 करोड़ 66 लाख 20 हजार 300 रुपए और भरतपुर परियोजना में 26 हजार 483 हितग्राहियों को अब तक कुल 26 करोड़ 6 लाख 39 हजार 500 रुपए का भुगतान महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए के मान से वितरित किए जा चुके हैं।
आगे उन्होंने महिलाओं से अपील की कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी बेटियों के लिए खाता अवश्य खुलवाएं। महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाले 1,000 रुपए में से 250 रुपए हर महीने अपनी बेटी के खाते में जमा करें, जो उनकी उच्च शिक्षा के लिए सहायक होगा, यह पैसा 21 साल तक जमा करना है और शेष बचे 750 रुपए को परिवार की जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें। या फिर अन्य बिजनेस में भी उपयोग कर सकते हैं।
कार्यक्रम में श्रीमती कल्पना ने जागरूकता अभियान के तहत अपनी बात रखते हुए कहा कि शक्ति सदन के माध्यम से पीड़ित महिलाओं और बच्चों की देखभाल की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिलाओं का मुख्य रूप से दो घर होता है, एक मायका और दूसरा ससुराल। कई बार लड़ाई-झगड़े के कारण महिलाएं परिवार छोड़ देती हैं। ऐसे में शक्ति सदन उनकी मदद करता है।
इसके साथ ही मानव तस्करी, यौन शोषण और बच्चों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ भी सक्रिय रूप से कार्य किया जा रहा है। कल्पना ने अपील की कि जहां भी पीड़ित महिला या बच्चा नजर आए, उनकी सहायता के लिए सखी वन स्टाफ सेंटर और चाइल्ड सेंटर की मदद लें। वही नगर परिषद मनेंद्रगढ़ के नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वादा किया था कि उनकी सरकार आने पर प्रत्येक महिला को 1000 रुपए प्रदान किया जायेगा।
आज उनकी यह बात सच साबित हुई है। विष्णुदेव साय के सुशासन ने प्रदेश की प्रत्येक महिला को महतारी वंदन योजना के तहत सालाना 12,000 रुपए देने का कार्य किया है, जिससे जिले और प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन रही हैं। इसी के साथ लखन लाल श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में महतारी वंदन योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई। उन्होंने कहा कि इस योजना से जिले की कई महिलाएं अपने 1000 रुपए का उपयोग सिलाई सेंटर खोलने, बच्चों की पढ़ाई, परिवार की डॉक्टरी इलाज और उद्यान कार्य जैसे कार्यों में कर रही हैं।
उन्होंने सभी माताओं और बहनों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि महतारी वंदन योजना से सभी समाज की महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिहान योजना, सुकन्या योजना और स्वरोजगार योजना की भी जानकारी साझा की। महतारी वंदन योजना की मुख्य अतिथि रही जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया रेणुका सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के कुशल नेतृत्व में महतारी वंदन योजना ने एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है। इस योजना के तहत जिले की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
विष्णुदेव साय ने हमेशा गरीब, मजदूर, पिछडे़, शोषित दलित वर्गों पर ध्यान देने का काम किया। इस महतारी वंदन योजना की 1000 रुपए की सहायता से माताओं के पोषण, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भर की ओर बढ़ रही है। यह योजना न केवल मातृत्व का सम्मान करती है, बल्कि महिलाओं के जीवन में एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का भी संचार कर रही है। आगे मुख्य अतिथि महोदया ने सभी महतारी वंदन के हितग्रायिहों को कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाते हुए कहा कि मैं बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करूंगी, मैं सुनिश्चित करूंगी कि मेरे परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह न हो, मैं बाल विवाह के किसी भी प्रयास की सूचना पंचायत एवं सरकार को दूंगी। मैं सभी बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए भी अपनी आवाज बुलंद करूंगी और बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करूंगी।
इसके साथ ही जिन महिलाओं ने महतारी वंदन योजना की पैसे को सही तरीके से इस्तेमाल किया और खुद के लिए बिजनेस शुरू किया उन्हें मुख्य अतिथि महोदया और जनप्रतिनिधियों के द्वारा साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन वीरांगना श्रीवास्तव ने किया।
महतारी वंदन योजना कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव, पार्षद श्रीमती सुनैया विश्वकर्मा, जफरून निशा, श्रीमती सुनिता सिंह, श्रीमती प्रतिभा पटवा, श्रीमती कविता दीवान, इंदु पनेरिया, आलोक जायसवाल, विवेक अग्रवाल, महेंद्र पाल, प्रवीण सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि गण सहित सैकड़ों की संख्या में महतारी वंदन के हितग्राही उपस्थित रहे।