मंजुलिका ने थ‍िएटर्स में 'सिंघम अगेन' को दी कांटे की टक्‍कर, होगी तगड़ी कमाई

Updated on 01-11-2024 12:24 PM
कार्तिक आर्यन बड़े पर्दे पर रूह बाबा बनकर फिर से आ गए हैं। मंजुलिका के रूप में विद्या बालन की वापसी हुई है। जबकि माधुरी दीक्ष‍ित और तृप्‍त‍ि डिमरी की 'भूल भुलैया फ्रेंचाइज' में एंट्री एक्‍साइटमेंट बढ़ाने वाली है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' में वो सब कुछ है, जो इसे बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार बना सकता है। फिल्‍म ने जबरदस्‍त एडवांस बुकिंग की है। लेकिन चिंता की बात यह है कि इसके सामने अजय देवगन की मल्‍टीस्‍टारर 'सिंघम अगेन' है, जिसकी फेस वैल्‍यू कहीं ज्‍यादा है। अनीस बज्‍मी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने प्री-सेल्‍स में भले ही 'सिंघम अगेन' को पछाड़ दिया हो, लेकिन स्‍पॉट बुकिंग में यह मात खा रही है। इसका असर पहले दिन की कमाई पर भी साफ दिखेगा।


साल 2024 के सबसे बड़े बॉलीवुड क्‍लैश में किसकी जीत होगी, यह तो वक्‍त बताएगा। लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि फर्स्‍ट वीकेंड में 'भूल भुलैया 3' रोहित शेट्टी की फिल्‍म को कड़ी टक्‍कर दे रही है। अनीस बज्‍मी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी ने 'भूल भुलैया 2' से खूब धूम मचाई थी। 'सिंघम' की तरह ही यह भी एक सुपरहिट फ्रेंचाइज है। देशभर में यह फिल्‍म 3000 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है। जबकि 'सिंघम अगेन' 3500 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर।

'भूल भुलैया 3' एडवांस बुकिंग


sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज से पहले 'भूल भुलैया 3' ने 17.12 करोड़ रुपये की तगड़ी एडवांस बुकिंग की है। फिल्‍म के लिए कुल 5 लाख 54 हजार 344 टिकटों की प्री-सेल्‍स बिक्री हुई है। यकीनन इसने एडवांस बुकिंग में 'सिंघम अगेन' की 15.12 करोड़ की एडवांस बुकिंग को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन स्‍पॉट बुकिंग में 'सिंघम अगेन' का पलड़ा भारी है। इसकी बड़ी वजह फिल्‍म में सितारों की फौज है।

'भूल भुलैया 3' का बजट और रनटाइम


'भूल भुलैया 3' का सारा दारोमदार कंटेंट पर है। फिल्‍म का रनटाइम 2 घंटे और 38 मिनट मिनट है, जो 'सिंघम अगेन' (2 घंटे 24 मिनट) से थोड़ी अध‍िक है। बॉक्‍स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' की एडवांस बुकिंग 'सिंघम अगेन' से दो दिन पहले शुरू हो गई थी। अध‍िक से अध‍िक स्‍क्रीन काउंट की लड़ाई के बीच यह फिल्‍म सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स में प्राइम शोज में दिखाई जा रही है। फिल्‍म का बजट 150 करोड़ रुपये के करीब है।

पहले दिन कितना कमाएगी 'भूल भुलैया 3'


'सिंघम अगेन' के मुकाबले कम स्क्रीन मिलने के बावजूद, 'भूल भुलैया 3' ने सिनेमाघरों में मजबूत शुरुआत की है। सुबह के शोज में करीब 20% सीटों पर दर्शक नजर आ रहे हैं। यह ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी में भी अजय देवगन की फिल्‍म को कड़ी टक्‍कर दे रही है। बाजार के जानकार यही मानकर चल रहे हैं कि 'भूल भुलैया 3' ओपिनंग डे पर 30-35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर सकती है।

वीकेंड में दोनों फिल्‍में कमा सकती हैं 200 करोड़


'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' ये दोनों ही फिल्‍में ओपिनंग डे पर साथ मिलकर 70 करोड़ के आसपास कमाई कर सकते हैं। जबकि पहले वीकेंड में दोनों की कुल कमाई देश में 200 करोड़ रुपये तक जा सकती है। लेकिन असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी, क्‍योंकि वीकेंड के बाद सारा दारोमदार कंटेंट और वर्ड ऑफ माउथ पर होगा। दर्शक जिस भी फिल्‍म को ज्‍यादा पसंद करेंगे, वह सिनेमाघरों और बॉक्‍स ऑफिस पर राज करेगी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
मलयालम साहित्य के दिग्गज और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एमटी वासुदेवन नायर का केरल के कोझिकोड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बुधवार को निधन हो गया। वह 91 साल के थे।…
 26 December 2024
कटरीना कैफ और विक्की कौशल को बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक माना जाता है। दोनों ने 25 दिसंबर को क्रिसमस साथ में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर कटरीना…
 26 December 2024
टीवी एक्टर रोहिताश्व गौर ने 'भाबी जी घर पर हैं' सीरियल में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। अब उनकी बेटी गीति भी उनके नक्शे कदम…
 26 December 2024
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग पर मची भगदड़ के बाद तेलुगू फिल्ममेकर्स को कड़ा संदेश दिया है। टॉलीवुड के निर्देशकों, निर्माताओं…
 23 December 2024
बॉक्‍स ऑफिस पर रविवार को जहां अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा 2' ने नया इतिहास रच दिया है, वहीं शुक्रवार को रिलीज हई 'वनवास' की हालत पस्‍त है। 'गदर 2' फेम…
 23 December 2024
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट 'दिल-लुमिनाटी' को लेकर काफी चर्चा में रह रहे हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट के दौरान विवाद के बाद अब मुंबई…
 23 December 2024
'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड के वार' पर नजर आईं। सलमान खान ने इस शो को…
 23 December 2024
सिंगर मीका सिंह विवादों में रहने का कौई मौका नहीं छोड़ते हैं। उनका कहना है कि अच्छी हो या बुरी, बात उनके ही बारे में होनी चाहिए। एक इंटरव्यू में…
 23 December 2024
भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक रिवील किया गया…
Advt.