बीवी के साथ मैदान पर लेट, 18 साल के बेटे का मैच एन्जॉय कर रहे दिग्गज ब्रेंडन मैकुलम
Updated on
10-01-2023 08:15 PM
वेलिंगटन: कहते हैं पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं। ब्रेंडन मैकुलम की ही तरह उनका बेटा भी मैदान पर धूम मचाने के तैयार है। राइली न्यूजीलैंड में घरेलू अंडर-19 क्रिकेट खेल रहे हैं। ब्रेंडन अपनी पत्नी एलिसा लिंकन के साथ बेटे का मैच देखने पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज में कपल ग्राउंड पर लेटकर बेटे की बैटिंग देख रहा है।ब्रेंडन मैकुलम 42 नंबर की जर्सी पहना करते थे, लेकिन रिले 14 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं। जबकि उनके चाचा नाथन और दादा स्टु, ओटागो के लिए खेलते थे, राइली नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट के लिए खेलते हैं, क्योंकि उनका परिवार वाइकाटो शिफ्ट हो चुका है।18 वर्षीय राइली की माने तो वह अपने पिता के पदचिन्हों पर चलना चाहते हैं। न्यूज 1 समाचार से इंटरव्यू में वह कहते हैं, 'मैं हमेशा से यही करना चाहता था। पापा मुझे प्रोत्साहित करते हैं। रन नहीं बनने पर टेंशन न लेने की सलाह देते हैं। अगर अभी रन नहीं बन रहे हैं, तो कुछ वक्त बाद आएंगे।' यह पूछे जाने पर कि क्या ‘बाजबॉल’ खेलने का प्लान है, इसके जवाब में ब्रेंडन के बेटे ने हंसते हुए बोले, 'सच कहूं तो, हां। 'वेलिंगटन के खिलाफ रविवार को नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट की ओर से खेलते हुए राइली मैकुलम नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। 48 रन बनाए और अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई। पूर्व पाकिस्तानी प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और वर्तमान में वेलिंगटन के तेज गेंदबाजी कोच अजहर अब्बास के बेटे, बल्लेबाज मुहम्मद अब्बास ने 68 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए। सोमवार को, नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ने 162 रनों का पीछा करते हुए ओटागो को पांच विकेट से हरा दिया, जैक कमिंग द्वारा 14 रन पर आउट होने से पहले मैकुलम ने एक शानदार कैच और विकेट लिया।