टीम इंडिया के मौजूद समय के सबसे महान बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना
34वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2008 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले कोहली
ने अपना करियर उस समय शुरू किया था, जब भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में उन
दिग्गजों का नाम शामिल था, जिन्हें देखकर, आदर्श मानते हुए विराट बड़े हुए
थे। आलम ये था कि कोहली इस दौरान कभी ओपनिंग करने उतरे, तो कभी चौथे,
सातवें या फिर तीसरे नंबर पर आए। हालांकि वक्त बीता और धीरे-धीरे कोहली
2010 के बाद से अपने सबसे पसंदीदा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आए।
कोहली ने 2010 में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। इसके अगले
ही साल उन्होंने टेस्ट में भी डेब्यू कर लिया था। जिसके बाद पूरी दुनिया ने
एक ऐसे बल्लेबाज को देखा जो अपने दम पर मैच का रूख पलटने का दम रखता है,
जिसके सामने आने से बड़े से बड़े गेंदबाज डरता है और कप्तानी ऐसे की, जिसकी
चर्चा आज और कल भी होती रहेगी।
टेस्ट में डेब्यू करने के तीन साल बाद ही 2014 में विराट कोहली को टीम
का कप्तान चुन लिया गया था और ये काम तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने
किया था। धोनी ने उन पर भरोसा जताया। इसके तीन साल बाद विराट कोहली टीम के
फुल टाइम कप्तान बन गए। धोनी का बतौर कप्तान करियर ज्यादा बढ़ा नहीं रहा
है, लेकिन जो जज्बा और जुनून उनकी कप्तानी में देखने को मिला, उसकी पूरी
दुनिया कायल है। उनकी कप्तानी में टीम ने कई ऐतिहासिक जीत हासिल की कई बड़े
टूर्नामेंट में लंबा सफर तय किया, लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं लगी। हालांकि ये
सिलसिला ज्यादा दिन तक नहीं चला और 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट की
शुरुआत से बाहर होने के बाद ही विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी के पद
से हटने का फैसला कर लिया।
जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद और एशिया कप से ठीक पहले उन्होंने एक
महीने का लंबा ब्रेक लिया। इस बार सभी को इंतजार था कि शायद कोहली फॉर्म
में वापस आ जाएंगे और कोहली ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया। इस
बीच एशिया कप में ही विराट कोहली ने 1020 दिन के शतक के सूखे को खत्म करते
हुए अपना 71वां इंटरनेशनल शतक भी जड़ा। विराट यहीं नहीं रुके और पिछली 9
पारियों में उन्होंने चार अर्धशतक जड़े हैं। एशिया कप 2022 में वह दूसरे
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20
वर्ल्ड कप में वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए
हैं।
विराट के लिए पिछला एक साल काटों भरा जरूर रहा। कप्तानी छोड़ी, बल्ले से रन नहीं बने, संन्यास की सलाह देने वालों की लाइन लग गई थी, लेकिन विराट कोहली ने उम्मीद नहीं छोड़ी, एक महीने तक बैट नहीं पकड़ा, ब्रेक लिया, वापस लौटे और दिखाया कि उन्हें इस दौर का खेल का सबसे महान बल्लेबाज क्यों कहा जाता है। विराट कोहली की वापसी युवा खिलाड़ियों को यही सीख देती है कि किसी भी हालत में हार नहीं माननी चाहिए। 33 से 34वें साल में एंट्री मार चुके कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखकर यही लगता है कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।