पिछले मैच के हीरो शार्दुल ठाकुर का पत्ता हो सकता है साफ, प्लेइंग-XI में लौटेगा रफ्तार का सुल्तान!

Updated on 21-01-2023 06:29 PM
रायपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे आज होना है। इससे पहले गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने शुक्रवार को कहा कि शार्दुल ठाकुर को पहले वनडे में उमरान मलिक पर तरजीह देकर चुना गया, क्योंकि वह भारतीय बल्लेबाजी में ‘गहराई’ लाते हैं। हालांकि, जम्मू कश्मीर का तेज गेंदबाज इस साल घरेलू धरती पर होने वाले वनडे विश्व कप की योजनाओं का हिस्सा बना रहेगा। म्हाम्ब्रे ने कहा कि ठाकुर और मलिक दोनों ही अलग-अलग तरीकों से टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा, ‘ठाकुर को हमने बल्लेबाजी के कारण चुना। वह बल्लेबाजी में गहराई देते हैं। हम पिच देखेंगे और तभी इसके मुताबिक ही संयोजन पर फैसला करेंगे। वह भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुका है।’ मलिक के बारे में महाम्ब्रे ने कहा, ‘जिस तरह से वह आगे बढ़ रहा है, उसे देखकर काफी खुशी होती है। रफ्तार भी मायने रखती है और इससे गेंदबाजी आक्रमण में एक अलग आयाम जुड़ता है। उसे खिलाने का फैसला पिच पर और टीम संयोजन की जरूरत पर निर्भर करेगा।’

उन्होंने कहा, ‘जहां तक विश्व कप की बात है तो वह पूरी तरह रणनीति में शामिल है। वह टीम के लिए काफी अहम है।’ जसप्रीत बुमराह पीठ संबंधित मुद्दों के कारण टीम से बाहर हैं और म्हाम्ब्रे ने कहा कि टीम को उनकी कमी खल रही है। गेंदबाजी कोच ने कहा, ‘बुमराह बिलकुल अलग तरह का गेंदबाज है और उसकी जगह कोई नहीं ले सकता, इस तथ्य को स्वीकार करना होगा। उसके कौशल जैसे गेंदबाज की जगह किसी को लाना मुश्किल है। वहीं दूसरी ओर इससे अन्य गेंदबाजों का इस स्तर पर परखे जाने का मौका मिलता है। हम देखेंगे कि ये गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं और दबाव से कैसे निपटते हैं।’
जब मोहम्मद सिराज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस हैदराबाद के तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैंने उसे भारत ए टीम में देखा था। वह लाल गेंद से काफी अच्छा कर रहा है। वह गेंद को अंदर लाने की कोशिश करता था लेकिन उसने अपनी ‘सीम पाजिशन’ पर भी काम किया है। वह केवल विश्व कप के लिए ही नहीं बल्कि इसके इतर भी टीम का बहुत अहम सदस्य है।’ न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वनडे में छह विकेट 131 रन पर गंवा दिए थे लेकिन वह इसके बाद 206 रन जोड़ने में सफल रही। गेंदबाजी कोच ने कहा कि टीम ने इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की।
उन्होंने कहा, ‘जब आप उस जैसी पिच पर 350 का स्कोर बनाते हो तो आप दूसरी टीम से साझेदारियों की उम्मीद करते हो, उन्होंने छह विकेट तेजी से गंवा दिए लेकिन इसके बाद उन्होंने आठवें नंबर तक बल्लेबाजी की। सैंटनर भी अच्छा बल्लेबाज है।’ उन्होंने कहा, ‘महत्वपूर्ण मैच जीतना है, इस दौरान आपकी परीक्षा भी होगी। हमने उन चीजों का चार्ट बनाया है जिस पर हम ध्यान देना चाहते हैं और इस मैच में उन्हें लागू करना चाहेंगे। हम ज्यादा प्रयोग करने पर ध्यान नहीं देंगे लेकिन हमने जिन खिलाड़ियों की छंटनी की है, उनकी परीक्षा लेने की जरूरत है।’

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच ब्रोमांस करते हुए नजर आए। जी हां, वह बिग बॉस…
 11 January 2025
विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ शुक्रवार को मथुरा के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे तक आध्यात्मिक चर्चा की। अनुष्का ने प्रेमानंद…
 11 January 2025
भारतीय पेसर वरुण एरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 वर्षीय वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (VHT) से झारखंड के बाहर होने के बाद…
 11 January 2025
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह दूसरी बार है जब उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहा है। तमीम ने जुलाई…
 10 January 2025
आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच राजकोट…
 10 January 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में गुरुवार को 2 प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। वडोदरा में दोनों मैच हुए, राजस्थान ने तमिलनाडु और हरियाणा ने बंगाल को हराया। बंगाल से मोहम्मद…
 10 January 2025
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय है। उनके टखने में चोट है, जिसके लिए उन्हें स्कैन करवाना होगा। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने…
 10 January 2025
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा, जिसमें पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।…
 10 January 2025
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने दावा किया है कि जनवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें जहर दिया गया था। उन्होंने यह दावा साल के पहले ग्रैंड स्लैम…
Advt.