नई दिल्ली: मशहूर बिजनस रिएलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन आ चुका है। शो की थीम स्टार्टअप आइडिया और उसमें फंडिंग पर आधारित है। बीते दिनों रीलिज हुए एक एपिसोड में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का भाई भी अपना बिजनस आइडिया लेकर पहुंचा था। मगर उन्हें बेरंग ही लौटना पड़ा। राहुल के भाई कौन सा बिजनस प्लान लेकर आए थे? कौन-कौन से जज ने उनका साथ दिया तो किन्होंने हाथ खड़े कर दिए, चलिए आगे बताते हैं।
बोलिंग मशीन बेचने आए थेये कहानी है दो युवा बिजनसमैन प्रतीक पालनेथ्रा और विश्वनाथ की, जिनके प्रोजेक्ट का नाम है 'फ्री बोलर'। प्रतीक पालनेथ्रा ने खुद को भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का भाई बताया। प्रतीक की माने तो दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उनकी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं। प्रतीक और विश्वनाथ अपनी बोलिंग मशीन बिजनेस के लिए फंडिंग लेने पहुंचे थे। दोनों का दावा था कि वह देश की सबसे सस्ती बोलिंग मशीन बेच रहे हैं। इस ब्रांड की 7.5 फीसदी इक्विटी के लिए उन्होंने 75 लाख रुपये की डिमांड की थी। केएल राहुल के दूर के भाईजब शार्क ने प्रतीक के बारे में पूछा तो उन्होंने खुलासा किया कि प्रशिक्षित अंपायर बनने से पहले वे अंडर -16 खिलाड़ी थे। प्रतीक ने खुद को केएल राहुल का चचेरा भाई बताया। उन्होंने शार्क्स को अपने मॉडल का डेमो दिया और कीमतों के बारे में बताया। हालांकि अधिकांश शार्क ने उनरी कंपनी में निवेश करने से मना कर दिया। शादी डॉट कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल ने कहा कि आप जो सामान बेच रहे हैं, उसका कोई मार्केट नहीं है। साथ ही हैरानी भी जताई कि पिछले पांच साल या उससे ज्यादा समय से कारोबार में होने के बावजूद वह मार्केट को नहीं समझ पाए।
नुकसान में चल रही कंपनीप्रतीक पालनेथ्रा और विश्वनाथ नुकसान में चल रहे हैं। हर टीम के पास अपनी गेंदबाजी मशीन है, ऐसे में भारत के भीतर इसकी कोई डिमांड नहीं है। हालांकि नमिता थापर ने 15% इक्विटी के लिए 25 लाख और 5% ब्याज पर ऋण में 50 लाख का ऑफर किया था, लेकिन। हालांकि, प्रतीक और विश्वनाथ इस पर मोल-भाव करने लगे, जिसके बाद नाराज नमिता ने कहा कि आपके बिजनस में किसी ने दिलचसपी नहीं दिखाई और जब मैंने मदद करनी चाही तो आप मुझसे ही मोलभाव कर रहे हैं। मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी।' बहरहाल हम आपको पूरा एपिसोड देखने की सलाह देंगे।