KL Rahul: शादी की बधाई देते हुए केएल राहुल पर साथी खिलाड़ियों ने यूं लुटाया प्यार, इस तरह दी नई पारी की शुभकामनाएं
Updated on
24-01-2023 05:30 PM
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने मुंबई के खंडाला स्थिति एक फॉर्म हाउस में शादी रचाई। इस दौरान पारिवारिक सदस्य के अलावा कुछ खास मेहमान ही शादी में शिकरत की। टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए इंदौर में हैं। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज वरुण एरोन जैसे खिलाड़ी शादी में पहुंचे थे। वहीं माना जा रहा है रिसेप्शन में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पहुंचेंगे।हालांकि सोशल मीडिया पर साथी खिलाड़ियों ने राहुल को उनकी नई पारी के लिए बधाई दिया है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई केएल राहुल और अथिया शेट्टी, आपको इस सबके खूबसूरत पार्टनरशिप की ढेर सारी बधाई।'