राजकोट: श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लगातार तीरे मैच में भी फ्लॉप साबित हुए। इस पूरे सीरीज में ईशान सिर्फ 40 रन ही बना सके। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में 38 रन बनाए थे। वहीं पुणे में वह सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए जबकि राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में ईशान सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में ईशान किशन ने तीनों मैचों में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने मैदान पर उतरे थे।
श्रीलंका के खिलाफ इस तीसरे मुकाबले में ईशान से उम्मीद थी कि वह टीम इंडिया को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि ईशान किशन के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी और शुभन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। बांग्लादेश के खिलाफ ईशान का दोहरा शतकश्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ईशान किशन बांग्लादेश दौरे पर वनडे में बेहतरीन दोहरा शतक लगाया था। इस शतक के साथ यह उम्मीद की जा रही थी कि वह सफेद गेंद क्रिकेट में अपनी एक अलग जगह बनाएंगे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।हार्दिक पांड्या ने चुनी थी पहले बल्लेबाजीश्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और महज तीन रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। भारत के लिए पहला विकेट ईशान किशन के रूप में गिरा। ईशान किशन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि तेज गति से रन बनाने की कोशिश में त्रिपाठी अपना विकेट गंवा बैठे। त्रिपाठी ने महज 16 गेंद में 35 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा शुभम गिल 36 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल की पारी की शुरुआत हुई। इन दोनों ने मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका के लिए इस मैच में सबसे अधिक दिलसान मधुशंका ने दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा कुशान रिजिथा, चमीरा कुरुणारत्ने और वानिंदु हसंरगा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।