गेंद है या बंदूक की गोली... पलक झपकते ही उमरान ने उड़ा दिया विकेट, बल्लेबाज के होश उड़ गए
Updated on
02-02-2023 06:57 PM
अहमदाबाद: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत के स्पीडस्टर उमरान मलिक ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है। उमरान की आग उगलती हुई गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के मैच विनर बल्लेबाज भी फुस्स हो गए। मैच में उमरान को हार्दिक पंड्या ने पांचवां ओवर करने के लिए सौंपा था। इस दौरान उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को अपनी रफ्तार से ऐसा छकाया कि वह तमाशबीन बन कर रह गए।उमरान की उस गेंद पर माइकल ब्रेसवेल को बिल्कुल भी संभलने का मौका नहीं मिला। ब्रेसवेल उमरान को क्रॉस से बैट खेलने की कोशिश की लेकिन जब तक वह शॉट को कनेक्ट कर पाते गेंद गोली की रफ्तार से विकेट को चीर चुकी थी। इस टीम इंडिया ने महज 21 रन के स्कोर पर कीवी टीम को पांचवां झटका दे दिया था।