ईरानी नेताओं को एक आंख खोल कर सोना होगा... डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एक्सपर्ट की चेतावनी, बताया क्यों बढ़ा खतरा

Updated on 11-11-2024 01:44 PM
वॉशिंगटन/तेहरान: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ईरान के राजनीतिक नेतृत्व दहशत में है। विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप का चुना जाना ईरान के लिए बेहद बुरी खबर है। अब ईरान के नेताओं को एक आंख खुली रखनी चाहिए, क्योंकि जब ट्रंप वॉइट हाउस में लौटेंगे तो मध्य पूर्व उनके एजेंडे में सबसे ऊपर होगा। पिछले साल 7 अक्तूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से यहूदी देश ईरान के प्रॉक्सी को खत्म करने के लिए जंग लड़ रहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की जीत पर खुशी जताई थी।
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल की शुरुआत ईरान पर अधिकतम दबाव डालकर करेंगे और इजरायल के हाथों को मजबूत करना जारी रखेंगे। कुछ इजरायली अधिकारियों का भी मानना है कि ट्रंप ऐसे मध्य पूर्व के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति होंगे, जो पूरी तरह से युद्ध के कगार पर है। उनके पिछले कार्यकाल को देखते हुए उनसे तनाव के बीच स्थिरता और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की उम्मीद है।

दुश्मनों को डराते हैं ट्रंप


विश्लेषकों का कहना है कि अप्रत्याशित होने के साथ ही ट्रंप की एक और खासियत है। 'वे दुश्मनों के अंदर डर पैदा करते हैं।' द सन ने हेनरी जैक्सन सोसायटी के कार्यकारी निदेशक एलन मेंडोजा के हवाले से बताया, 'ट्रंप सुरक्षा के मामले पर दृढ़ थे, लेकिन उन्होंने लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को हल करने के लिए साहसिक विचारों को सामने रखने की इच्छा भी दिखाई। इस व्यवहारिकता ने उन्हें ऐसे शख्स के रूप में विश्वसनीयता दिलाई, जिसमें इस क्षेत्र के भविष्य को बदलने की क्षमता है।'

मेंडोजा ने कहा कि ईरान को खासतौर पर ट्रंप के वॉइट हाउस में लौटने के बारे में बहुत सावधान रहना चाहिए। ट्रंप की वापसी ऐसे समय में हुई है, जब पिछले महीने ही इजरायल ने ईरान पर बड़ा हवाई हमला किया था। इजरायल ने कहा कि वह ईरान और उसके सहयोगियों के किए गए लगातार हमलों के जवाब में ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहा है।

'ईरानी नेताओं को एक आंख खुली रखनी चाहिए'


मेंडोजा ने कहा, ईरान के नेताओं को एक आंख खुली रखनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं तेहरान में मौलवी होता तो मैं वाकई बहुत चिंतित होता, क्योंकि वे पहले ही जानते हैं कि ट्रंप ने उनके कार्ड को मार्क कर दिया है।' ट्रंप के पिछले कार्यकाल की याद दिलाते हुए मेंडोजा ने बताया कि 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए उन्होंने अधिकतम दबाव बनाया था।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल के आखिरी दिनों में अमेरिकी सेना को ईरान की कुद्स फोर्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी को मारने का आदेश दिया था। उन्होंने सुन्नी अरब राज्यों के साथ संबंध बनाकर इजरायल की स्थिति को मजबूत बनाया, जो ईरान के लिए बहुत बुरी खबर थी। आगे भी संभावना नहीं है कि ट्रंप उस नीति से अलग हो जाएंगे।

इस बीच अमेरिकी न्याय विभाग ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश का खुलासा किया है। कोर्ट में न्याय विभाग ने बताया कि सितम्बर में ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के लिए एक शख्स को हायर किया था। हालांकि, ईरान ने हत्या की साजिश के आरोपों को 'निराधार और मनगढ़ंत' बताकर खारिज कर दिया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और BNP नेता खालिदा जिया की भ्रष्टाचार केस में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते…
 16 January 2025
अमेरिका ने बुधवार को 3 भारतीय परमाणु संस्थाओं पर 20 साल से लगा प्रतिबंध हटाया। इसमें भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) और इंडियन रेयर…
 16 January 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार देर रात राजधानी वॉशिंगटन DC के ओवल ऑफिस से अपना विदाई भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने एक बार भी डोनाल्ड ट्रम्प का नाम…
 16 January 2025
इजराइल-हमास के बीच गाजा में पिछले 15 महीनों से जारी जंग रविवार, 19 जनवरी को थम जाएगी। इसके लिए दोनों में सीजफायर और बंधकों की रिहाई से जुड़ी डील फाइनल…
 15 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को अपने X अकाउंट पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बातचीत का डब वीडियो शेयर किया है। ट्रम्प और ओबामा के…
 15 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीट हेगसेथ को रक्षा मंत्री के पद के लिए चुना है। वे मंगलवार को सीनेट समिति के सामने पेश हुए। इस दौरान हेगसेथ…
 15 January 2025
इजराइल और हमास के बीच सीजफायर डील के विरोध में इजराइली नागरिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आतंकियों के सामने सरेंडर करने का आरोप लगाया…
 15 January 2025
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग से मंगलवार तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 30 लोग लापता हैं। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक यहां पर…
 15 January 2025
अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने जनवरी महीने को तमिल लेंग्वेज और हेरिटेज मंथ के तौर मनाने के लिए मंगलवार को संसद में प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पेश करने के बाद…
Advt.