25000 करोड़ रुपये का IPO, देश के सबसे बड़े आईपीओ को मिली सेबी की मंजूरी, जानें कौन है यह कंपनी
Updated on
25-09-2024 12:15 PM
नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी ने कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स और फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। हुंडई देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आ रही है। इस आईपीओ का साइज 25 हजार करोड़ रुपये है। इस आईपीओ के अगले महीने यानी अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसका प्राइज बैंड क्या होगा, अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह आईपीओ एलआईसी के बाद देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। एलआईसी के आईपीओ का साइज 21 हजार करोड़ रुपये था। यह आईपीओ साल 2022 में आया था।
ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे शेयर
हुंडई ने आईपीओ के लिए सेबी के पास इस साल जून में अपना आईपीओ प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। हुंडई इंडिया का आईपीओ हुंडई की कोरियाई पैरेंट द्वारा बिक्री के लिए एक ऑफर होगा। यानी ये शेयर ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के तहत जारी किए जाएंगे। कंपनी की ओर से कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। कंपनी को इस ऑफर के माध्यम से अपनी इक्विटी का लगभग 17 फीसदी हिस्सा कम करने की उम्मीद है।
कितना है मार्केट कैप?
17 फीसदी हिस्सेदारी के लिए अनुमानित 3 बिलियन डॉलर की पेशकश से कंपनी का मार्केट कैप करीब 18 बिलियन डॉलर यानी 1.5 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये, एमएंडएम का 3.8 लाख करोड़ रुपये और टाटा मोटर्स का 3.6 लाख करोड़ रुपये है।
स्विगी को भी मिली मंजूरी
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के आईपीओ को भी मंजूरी मिल गई है। स्विगी के आईपीओ का साइज 11,700 करोड़ रुपये है। यह देश का अब तक का 5वां सबसे बड़ा आईपीओ होगा। बेंगलुरू स्थित इस कंपनी ने इस साल अप्रैल में सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। स्विगी के 33 फीसदी हिस्सेदारी वाले सबसे बड़े शेयरधारक प्रोसस और सॉफ्टबैंक जैसे प्रमुख निवेशक ओएफएस के माध्यम से अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेच सकते हैं।
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप ने एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने के लिए अपने ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 13% से बढ़ाकर 20% करने का…
नई दिल्ली: टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियों माया और लीह को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (SRTII) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल किया गया है। यह सर…