मुंबई: 13 फरवरी का दिन भारतीय महिला क्रिकेट के लिए हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गई।वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए इस दिन नीलामी हुई। जब यह ऑक्शन चल रहा था तब भारतीय महिला क्रिकेटर्स हजारों किलोमीटर दूर साउथ अफ्रीका से पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाईं हुईं थीं, जहां वो टी-20 वर्ल्ड कप खेलने गईं हैं। सबसे पहली और सबसे बड़ी बोली इंडियन स्टार बैटर स्मृति मंधाना के नाम पर लगी। देखते ही देखते यह बोली तीन करोड़ की राशि को पार कर गई। स्मृति मंधाना सबसे महंगी प्लेयर बनीं।चलिए एक नजर डालते हैं ऑक्शन की 5 सबसे बड़ी बोली और उनके कारणों पर... स्मृति मंधाना (3 करोड़ 40 लाख रुपये, RCB): बाएं हाथ की यह स्टाइलिश बल्लेबाज स्मृति मंधाना मौजूदा समय में दुनिया की शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार हैं। वनडे क्रिकेट में दो शतक जड़ चुकीं मंधाना तेजतर्रार के साथ-साथ लंबी पारी खेलने में माहिर हैं। कुल 112 टी20 इंटरनेशनल में मंधाना 50 छक्के लगा चुकी हैं
एश्ले गार्डनर (3 करोड़ 20 लाख रुपये, गुजरात टाइटंस): यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर फिलहाल दुनिया की नंबर वन ऑलराउंडर हैं। गार्डनर का टी-20 इंटरनेशनल में 133.62 का स्ट्राइक रेट है जोकि इस फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में हाईएस्ट स्ट्राइक रेट है। शुक्रवार को ही टी-20 वर्ल्ड कप में इन्होंने करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट निकाले। नैट सिवर (3 करोड़ 20 लाख रुपये, मुंबई इंडियंस): इंग्लैंड की एक हार्ड हिटिंग मिडल ऑर्डर बैटर और तेज गेंदबाज। स्किवर साल 2022 के विमिंस हंड्रेड टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे पर रही थीं। उन्होंने ट्रेंट रॉकेट्स के लिए 122.58 की स्ट्राइकरेट से छह पारियों में 228 रन बनाए थे।
दीप्ति शर्मा (2 करोड़ 60 लाख रुपये, यूपी वॉरियर्स): अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती हैं। टी20 इंटरनेशनल में 900 से अधिक रन और सौ के करीब विकेट इस ऑलराउंडर की अहमियत बयां करते हैं। वह एक शानदार फील्डर हैं।
जेमिमा रोड्रिग्स (2 करोड़ 20 लाख, दिल्ली कैपिटल्स): भारत की एक अटैकिंग बैटर, जिसे परिस्थिति के अनुसार अपने खेल को बदलना आता है। एक दिन पहले ही विमिंस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ दबाव भरे मैच में जेमिमा ने मैच विनिंग पारी खेली थी।