'लाफ्टर शेफ्स' में राहुल वैद्य ने भारती को राखी बांधने पर दे दी अपनी महंगी घड़ी, अर्जुन ने शगुन में दिए 1 रुपये
Updated on
23-08-2024 05:17 PM
'लाफ्टर शेफ्स' के नए एपिसोड में रक्षाबंधन स्पेशल मनाया गया। भारती सिंह ने शो में सभी मेल कंटेस्टेंट और हरपाल सिंह सोखी की कलाई पर राखी बांधी। अर्जुन बिजलानी को राखी बांधते हुए उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें पहली बार राखी बांध रही हूं, तुम्हें पूरी सफलता मिले और होस्टिंग के लिए सभी शो हर्ष और मेरे पास आएं, तुम्हें अब फिल्मों पर ध्यान देना चाहिए।' वह राहुल, विक्की, करण, कृष्णा और सुदेश को भी राखी बांधती नजर आईं।