कहां है सबसे ज्यादा महंगाई
महंगाई की सबसे ज्यादा मार अर्जेंटीना को झेलनी पड़ रही है। वहां इन्फ्लेशन रेट 237% पहुंच चुका है। दूसरे नंबर पर सीरिया है। लंबे समय से गृह युद्ध की मार झेल रहे इस देश में महंगाई की दर 120% है। तुर्की में यह 51.9%, वेनेजुएला में 35.5%, लेबनॉन में 35.4%, पाकिस्तान में 9.6% और बांग्लादेश में 11.66% है। भारत में महंगाई की दर 3.65% है। इस समय सबसे कम महंगाई चीन में है। वहां इन्फ्लेशन रेट 0.6 फीसदी है। इटली में यह 1.1%, सऊदी अरब में 1.6%, आयरलैंड में 1.7%, फ्रांस में 1.8%, स्वीडन में 1.9%, जर्मनी में 1.9%, साउथ कोरिया में 2% और इंडोनेशिया में 2.12% है।