आईआईएम-इंदौर के छात्रों को मिल सकती है ड्युअल डिग्री, कितना फायदेमंद होगा चीन-नॉर्वे यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू?

Updated on 29-10-2024 12:14 PM


इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बड़ी खबर है. आईआईएम-इंदौर (The Indian Institute of Management-Indore) के छात्रों को अब रिसर्च के लिए तो प्रोत्साहन मिलेगा ही, साथ ही उन्हें ड्यूअल डिग्री भी मिल सकती है. दरअसल, आईआईएम-इंदौर ने चीन ऑ नॉर्वे की यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू (Memorandums of Understanding) साइन किया है. इसका उद्देश्य जॉइंट रिसर्च प्रोग्राम चलाना और ड्यूअल डिग्री के अवसरों का तलाशना है. आईआईएम-इंदौर ने नॉर्वे की क्रिस्टैनिया (Kristania) यूनिवर्सिटी और चीन की यूचाऊ (soochow) यूनिवर्सिटी के साथ ये एमओयू साइन किए हैं.


आईआईएम-इंदौर के प्रोफेसर हिमांशु राय ने कहा कि चीन की यूचाऊ यूनिवर्सिटी चहुंमुखी विकास को लेकर नई और जिम्मेदार लीडर तैयार कर रही है. इससे हमें भी फायदा होगा. हमारे छात्र भी बिजनेस की बारिकियों को नजदीक से समझेंगे. इसी तरह नॉर्वे की क्रिस्टैनिया यूनिवर्सिटी भी विकास को लेकर नई-नई चीजें कर रही है. इस लेकर हम खासे उत्साहित हैं. भोपाल से प्रकाशित अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, हिमांशु राय ने कहा कि क्रिस्टैनिया यूनिवर्सिटी के अनुभव से हमारे एजुकेशन सिस्टम को भी फायदा होगा.


स्टूडेंट्स को होगा जबरदस्त फायदा


राय ने कहा कि इस नई पहल से, सहयोग से छात्रों का विकास होगा. इस दौरान प्रदर्शनियों से, लेक्चर से, सिम्पोसिया से और जॉइंट प्रोग्राम से छात्रों का अकादमिक रूप से विकास होगा. उनके लिए ड्यूअल डिग्री के अवसर उपलब्ध होंगे. चीन की यूचाऊ यूनिवर्सिटी कई क्षेत्रों में शानदार प्रोगाम चलाती है. खासकर, एप्लाइड इकोनॉमिक्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में. एमओयू साइन को लेकर डीन प्रोफेसर बो फेंग ने कहा कि इस नए कदम से जॉइंट प्रोजेक्ट चलाए जाएंगे, एक-दूसरे को नॉलेज शेयर की जाएगी. इससे छात्रों की एजुकेशनल जर्नी और अच्छी होगी.


इन क्षेत्रों में बेहतर काम कर रहा नॉर्वे


इसी तरह क्रिस्टैनिया यूनिवर्सिटी मार्केटिंग, मैनेजमेंट, क्रिएटिविटी और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में विशेष काम करती है. यूनिवर्सिटी के डॉ. क्रिस्टी बैशे का कहना है कि भारत की तकनीक और आविष्कार के साथ नॉर्वे का फोकस आईटी ज्ञान को बढ़ाना है. हम इस करार से अकादमिक कम्युनिटी को और मजबूत कर सकते हैं.


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 12 January 2025
कलियासोत और मिडोरा सहित आसपास बाघिन और उसके शावक की गतिविधियों को देखते हुए भोपाल वन मंडल ने मदरबुल फार्म, कलियासोत और तेरह शटर के आसपास भारी वाहनों के आवागमन…
 12 January 2025
वॉट्सऐप पर एक पर्चा वायरल होता है और प्रदेश के 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट की टेंशन शुरू हो जाती है कि क्या वाकई पेपर लीक हो गया? क्या फिर…
 12 January 2025
भोपाल के निशातपुरा इलाके में शनिवार शाम कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप पांच आदतन अपराधियों पर लगा है। मृतक के निर्माणाधीन मकान की बल्ली…
 12 January 2025
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर डेढ़ माह से व्यवस्थित और नियोजित वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं है। इसका बड़ा कारण पार्किंग ठेकेदार का ठेका छोड़ देना है।…
 12 January 2025
पिछले साल 6 अक्टूबर को भोपाल के बगरोदा में एक फैक्ट्री से 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी गई थी। इसके बाद पुलिस और एमपी औद्योगिक विकास निगम ने कंपनी…
 12 January 2025
हरियाणा के गुरुग्राम में 7 जनवरी को मध्यप्रदेश एटीएस की कस्टडी में बिहार के मधेपुरा के 23 वर्षीय हिमांशु की मौत हो गई। उसका बिल्डिंग से गिरने का वीडियो भी…
 12 January 2025
हमीदिया अस्पताल के मैनेजमेंट ने 400 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी है। इसी बीच 50 से अधिक कर्मचारियों को इस महीने की 20 तारीख तक सेवा समाप्ति के लेटर दिए…
 12 January 2025
 भोपाल। प्रयागराज में रविवार से शुरू हो रहे महाकुंभ में शामिल होने देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस अवसर को साइबर ठग भी भुनाने में जुट गए हैं। दूसरे…
 12 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश एटीएस को हरियाणा के गुरुग्राम में एक फ्लैट से साइबर धोखाधड़ी और डिजिटल अरेस्ट की गतिविधियों को अंजाम दिए जाने के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। यहां से हिरासत…
Advt.