पहचान कर तो दिखाइए इस क्रिकेटर को, विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी में गेंदबाजों का भूत उतारता था
Updated on
02-01-2023 07:26 PM
नई दिल्ली: विश्व क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी, कुमार संगकारा और एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ियों ने विकेटकीपिंग को अपनी बल्लेबाजी के साथ एक नए आयाम पर पहुंचा दिया। एक दौर ऐसा भी था जब विकेटकीपर की भूमिका सिर्फ पुछल्ले बल्लेबाज सिमित रह जाती थी और टीम में उसका काम अधिकतर विकेटकीपिंग करना ही होता था लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हुए जिन्होंने विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी में भी खूब नाम कमाया। हम बात कर रहे हैं भारत के उस क्रिकेटर के बारे में जिन्होंने 1960 के दशक में खेलना शुरू किया। अपने खेल से तो इस खिलाड़ी ने धमाल मचाया ही साथ उन्हें मैदान पर बाहर भी कम चर्चा में नहीं रहे।1961 के दशक में टीम इंडिया में कदम रखने वाले इस खिलाड़ी का नाम फारुख इंजीनियर है। फारुख टीम इंडिया के सबसे हैंडसम खिलाड़ियों में शुमार थे। उनकी स्मार्टनेस की चर्चा हर जगह थी। यही कारण है कि उस दौर में वह ब्रायलक्रीम के ब्रांड एम्बेस्डर थे। उस समय में ब्रायलक्रीम के विज्ञापन में उनके स्टाइलिश तस्वीर अखबार में छपती थी। फारुख जिस तरह के हेयरस्टाइल को रखते थे, उसका युवाओं में खूब क्रेज था। यही कारण है कि आज के जमाने के लोग शायद की उनकी जवानी की फोटो में उन्हें पहचान पाते हैं।