IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन शुक्रवार को हुआ। 10 टीमों ने 167 करोड़ रुपए की रकम खर्च कर 80 प्लेयर्स खरीदे। इस ऑक्शन से एक खास ट्रेंड उभर कर सामने आया। जो खिलाड़ी एक से ज्यादा स्किल के धनी हैं, उन पर पैसों की बरसात हुई। इसमें सैम करन ने बाजी मारी। पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा। वे पिछले साल चेन्नई टीम से खेले थे।
इसके अलावा, कैमरून ग्रीन, बेन स्टोक्स, निकोलस पूरन ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें 15 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत देकर खरीदा गया। मुंबई ने कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ में, चेन्नई ने बेन स्टोक्स-16.25 करोड़ में और लखनऊ ने निकोलस पूरन के लिए 16 करोड़ रुपए दिए।
पहले जानते हैं क्यों सबसे महंगे बिके करन, उनकी 4 खासियत
एक से ज्यादा स्किल वाले खिलाड़ियों को बेस प्राइस से 10 गुना ज्यादा पैसा मिला
यह ट्रेंड जाने-माने इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ-साथ अनकैप्ड प्लेयर्स पर भी लागू होता देखा गया। इन खिलाड़ियों पर बेस प्राइस से 10 गुना ज्यादा तक बोली लगी है। वहीं, सिंगल स्किल वाले ऐसे सितारे जिनका नाम भले ही बड़ा हो अगर हाल-फिलहाल फॉर्म अच्छी नहीं तो उनपर कम बोली लगी।
मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों का दूसरा सेट ऑलराउंडर्स का था। पहले से उम्मीद थी कि इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा बोली लग सकती है। ये ऐसे सितारे हैं जो बैट और बॉल दोनों के साथ मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। देखते हैं इस लिस्ट में और किन सितारों पर ज्यादा बोली लगी और क्यों लगी…
1. कैमरून ग्रीन...टॉप ऑर्डर बैटर हैं, 140+ की स्पीड से बॉलिंग कर सकते हैं
ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बैटर कैमरून ग्रीन का नाम पहली बार IPL ऑक्शन में आया है। उन्हें मुंबई इडियंस की टीम ने 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा। उनके लिए कई टीमों ने बोली लगाई थी।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पारी की शुरुआत में तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं। साथ ही 140 से अधिक की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। ग्रीन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारतीय दौरे पर विस्फोटक पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।