60 डिग्री शॉट कैसे खेल लेते हैं सूर्यकुमार यादव, शतकीय पारी के बाद दिया मजेदार जवाब
Updated on
08-01-2023 07:11 PM
राजकोट: सूर्यकुमार यादव ने 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 2023 की पहली पारी में वह फेल रहे। लेकिन दूसरी पारी में फिफ्टी लगाने के बाद तीसरी पारी में शतक ठोक दिया है। श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे टी20 मुकाबले में सूर्या ने 112 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने श्रीलंका के सामने करो या मरो के मुकाबले में 229 रनों का लक्ष्य रखा।शतक जड़ने पर क्या बोले सूर्या
सूर्यकुमार यादव ने शतकीय पारी के बाद कहा कि वह इस पारी से काफी खुश हैं। पारी के बाद उन्होंने ब्रॉडकास्टर्स के दिये इंटरव्यू में कहा, 'जिस तरह से पारी चली उससे मैं वास्तव में खुश हूं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनाकर कप्तान ने बल्लेबाजों पर भरोसा दिखाया।सूर्या 360 डिग्री शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। इसपर उनसे पूछा गया कि क्या वह पहले से निर्धारित कर लेते हैं कि कौन सा शॉर्ट खेलना है। टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा,'कुछ शॉट पहले से तय होते हैं, लेकिन ये वो शॉट हैं जो मैं पिछले एक साल से खेल रहा हूं और मैं कुछ अलग नहीं कर रहा हूं। 2022 का फॉर्म जा चुका है, यह 2023 में एक नई शुरुआत है और मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन जारी रखूंगा।टी20 में तीसरा शतक
सूर्यकुमार यादव का यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरा शतक है। उनहोंने पिछले साल इंग्लैंड में शतकीय पारी खेली थी। टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी उनके बल्ले से शतक निकला था। अब उन्होंने भारत में शतक जड़ दिया है। सूर्या टी20 इंटरनेशनल में तीन या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले सिर्फ 5वें बल्लेबाज हैं। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 4 जबकि न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और चेक रिपब्लिक के सबावून दविजी ने तीन शतक लगाए हैं। उन्होंने 45 गेंदों पर शतक पूरा किया। यह उनका सबसे तेज और भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज शतक है।