नई दिल्ली: आपने अक्सर मैच के दौरान फैंस को जबरदस्ती मैदान के भीतर घुसते देखा होगा। इस तरह की हरकत पर सिक्योरिटी गार्ड फौरन एक्शन लेते हैं। ऐसे सिरफिरे फैंस को पकड़कर फौरन मैदान के बाहर ले जाते हैं। दिल्ली में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ऐसा ही कुछ वाकया देखने को मिला। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि पकड़े जाने पर इन फैंस के साथ क्या होता है। कितनी सजा मिलती है और आईसीसी किस तरह एक्शन लेता है?ग्राउंड के प्वाइंट काटे जाते हैं, बैन भी लग सकता है
इंटरनेशनल क्रिेकेट काउंसिल यानी ICC मैच के दौरान इस तरह की घटनाओं पर नजर रखता है। फैंस का मैदान या पिच पर घुस जाना सीधे-सीधे सिक्योरिटी से जुड़ा मसला है। क्योंकि इस तरह की घटनाएं पूरे प्रतियोगिता की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती हैं। ग्राउंड को माइनस अंक दिए जाते हैं। लगातार तीन घटनाओं के बाद उस ग्राउंड पर बैन लगा दिया जाता है। फैंस पर भी जुर्माना लगता है?
वैसे तो भारत में तो इस तरह का मामला कभी सामने नहीं आया कि मैदान के भीतर घुसने वाले फैन पर जुर्माना ठोका गया हो। हालांकि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक युवा भारतीय फैन पर 11095.20 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी तकरीबन 6.5 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया था। मैच के दौरान बिग स्क्रीन पर इसका उल्लेख भी किया गया। इस पर सोशल मीडिया फैंस ने सवाल उठाए थे। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस बात से परेशान थे कि वह नन्हा फैन इतना भारी भरकम जुर्माना कैसे भरेगा?
गिरफ्तारी भी होती है?
स्टेडियम प्रशासन स्थानीय पुलिस की मदद जरूर ले सकती है। गुस्ताख और बदतमीज फैंस को सलाखों के पीछे भी भेजा जा सकता है। मगर इतना तो तय है कि एक बार ग्राउंड में घुसने के बाद दोबारा वह अपनी सीट पर नहीं बैठ सकता। ऐसे फैंस को सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।