जिस पिच पर रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने ठोकी सेंचुरी, वहां कैसे फेल हो गए विराट कोहली
Updated on
25-01-2023 05:35 PM
इंदौर: होलकर स्टेडियम की पिच रनों की खान मानी जाती है। वीरेंद्र सहवाग ने वनडे का दोहरा शतक यही मारा। टी-20 में रोहित शर्मा का एकमात्र शतक भी यहीं आया। अब उन्होंने वनडे में तीन साल से जारी शतकों के सूखे को यही खत्म किया। इतना ही नहीं शुभमन गिल ने भी अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखा और पिछले चार मैच में तीसरी सेंचुरी लगाई। मगर विराट कोहली होलकर स्टेडियम की पिच से रन नहीं जुटा पाए। वह खुद से ही निराश होंगे क्योंकि अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।