हिटमैन के नाम से फेमस और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 शतक जड़ने वाले
इकलौते बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिछले 4 साल में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट
में 61 मैच खेले हैं। इनकी 60 पारियों में उनके बल्ले से 1646 रन निकले
हैं। उनका औसत 28.87 का रहा है, जबकि स्ट्राइकरेट 140.44 का रहा है। 14
अर्धशतक वे जड़ चुके हैं। रोहित शर्मा के बल्ले से आखिरी टी20 इंटरनेशनल
सेंचुरी 6 नवंबर 2018 को देखने को मिली थी। वैसे तो ये आंकड़े आपको ठीकठाक
नजर आ रहे होंगे, लेकिन ओपनर के तौर पर उनसे और भी ज्यादा उम्मीद रहती है।
ऐसा ही कुछ हाल उनका आईपीएल में भी देखने को मिला है।
मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा ने 2017 के बाद से एक ही बार सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि अन्य कई ओपनर 500-500 से ज्यादा रन कई बार बना चुके हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले 6 आईपीएल सीजनों में वे दो बार तो 300 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। यहां तक कि उनका स्ट्राइकरेट सिर्फ एक सीजन में 130 के पार रहा है, जबकि बाकी पांच सीजनों में वे 130 से कम के स्ट्राइकरेट से बना सके हैं, जो दर्शाता है कि टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला रहे हैं। उनका औसत पिछले 6 सालों में आईपीएल में 30 से कम ही रहा है।