( प्रमिल अग्रवाल )
टिमरनी ( हरदा ) ।भारत के पड़ोसी देश बंगलादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे इस्लामिक अत्याचार,हिंसा और उत्पीड़न के विरुद्ध केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर सकल हिंदू समाज द्वारा टिमरनी नगर में विशाल आक्रोश रैली निकाली गई। इसके साथ ही आमसभा का आयोजन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस आक्रोश को व्यक्त करते हुए हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने की मांग को लेकर टिमरनी तहसील के अंतर्गत नगर टिमरनी में सरस्वती शिशु मंदिर से एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई । यह रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बस स्टैंड चौराहे पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में भारी संख्या में बच्चे महिलाएं ,हिंदू संगठन, सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे । साथ ही विभिन्न मंदिरों के पुजारी भी इसमें शामिल हुए ।
रैली के समापन अवसर पर एक आमसभा आयोजित की गई। आमसभा को महामंडलेश्वर ओंकार दास महाराज ,प्रेम नारायण राजपूत ,शैलेंद्र राजपूत ने सम्बोधित किया।
आमसभा में सकल हिंदू समाज के वक्ताओं ने कहा कि बंगलादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर वहां की सरकार और मुस्लिम कट्टरपंथियों के द्वारा हिंसा , अत्याचार और उत्पीड़न किया जा रहा है। इस के साथ हिंदू धार्मिक स्थलों को नष्ट किया जा रहा है । इससे देश के समस्त हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश है ।
रैली में शामिल सभी लोगो ने हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध करने के लिए हिन्दू शक्ति को बढ़ाने का संकल्प भी लिया।