BPL 2023: बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में नागिन डांस आता है। चाहो विकेट हो या फिर मैच में जीत, नागिन डांस तो मानो इस टीम का सिग्नेचर सेलिब्रेशन हो चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बरात में किया जाने वाला यह नागिन डांस क्रिकेट ग्राउंड तक पहुंचा कैसे। शायद नहीं पता होगा! सबसे पहले जिस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने नागिन डांस किया उसका नाम नजमुल इस्लाम हैं। अब नजमुल ने नया डांस स्टेप किया है। सोशल मीडिया पर लोग इसका अलग-अलग नाम रख रहे हैं। कोई मुंह छिपाई-कमर हिलाई सेलिब्रेशन कह रहा है तो कोई
दरअसल, बांग्लादेश में BPL यानी बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेला जा रहा है, जिसके 13वें मैच में ढाका डोमिनेटर और सिलहट स्ट्राइकर्स आमने-सामने थे। सिलहट के स्पिनर नजमुल इस्लाम (Nazmul Islam) ने विकेट लेने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। 10वें ओवर में सामने उस्मान गनी थे। जो 27 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे थे। मगर तभी नजमुल ने ऐसी गेंद फेंकी कि गनी चारों खाने चित हो गए। विकेट लेते ही नजमुल इस्लाम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इधर गेंद ने गिल्लियां बिखेरी उधर इस्लाम का गजब सेलिब्रेशन चालू। मुंह छिपाकर ऐसी कमर लचकाई कि मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर का दिल भी बाग-बाग हो गया। हर कोई उम्मीद कर रहा था कि नागिन डांस होगा, लेकिन यहां तो मुंह छिपाई कमर लचकाई चलने लगा। अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।