भूतिया फिल्मों के लिए कब्रिस्तान में रेकॉर्ड करते थे आवाजें, बताया- जिस महिला को लिफ्ट दिया, उसके पैर थे उल्टे

Updated on 06-09-2024 05:50 PM
सिनेमाघरों में हाल के समय में 'शैतान', 'मुंज्या' और 'स्त्री-2' जैसी डरावनी और हॉरर कॉमेडी फिल्मों ने शानदार परफॉर्म किया। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने खूब फायदा कमाया। यहां नवभारतटाइम्स के 'फिल्मी फ्राइडे' सीरीज में आज हम किस्सा लेकर आए हैं ऐसी डरावनी फिल्मों की शुरुआत की। भूतिया फिल्मों का ट्रेंड शुरू करने वाले 'रामसे ब्रदर्स' ऐसी फिल्मों के लिए सेट का नहीं बल्कि रियल लोकेशन यानी क्रबिस्तान, पुराने खंडहरों और हवेलियों का इस्तेमाल किया करते थे। बताया जाता है कि इन फिल्मों के लिए कब्रिस्तान में जाकर आवाजें रिकॉर्ड की जाती थीं और फिर उन आवाजों को ही फिल्मों में इस्तेमाल करते थे।

रामसे परिवार की अगली पीढ़ी को आगे ले जा रहे दीपक रामसे ने उन दिनों का किस्सा सुनाया और बताया कि गुजरे वक्त में भूतिया फिल्में कैसे तैयार होती थीं। 'भास्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि उनके चाचा किरण रामसे ऐसी फिल्मों के लिए कब्रिस्तान में जाकर साउंड रिकॉर्डिंग किया करते थे और उसी आवाज को फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता था। बताया जाता है कि वे रात में 9 बजे कब्रिस्तान में घुसते थे और सुबह 4 बजे निकलते थे, जिसे वे 'स्पेशल ग्रेवयार्ड शूट' कहते।

उन फिल्मों की शूटिंग क्रबिस्तान, पुराने खंडहरों में होती थी


उन्होंने ये भी बताया कि रामसे ब्रदर्स की फिल्में दिन में कभी रिलीज नहीं होती थीं, इसे रात के समय ही रिलीज किया जाता था। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि उन फिल्मों की शूटिंग क्रबिस्तान, पुराने खंडहरों और हवेलियों में हुआ करती थी, इसके लिए नकली बनाए सेट का इंस्तेमाल नहीं किया जाता था।

पृथ्वीराज कपूर और मुमताज के सीन से आया भूतिया फिल्मों का खयाल


दीपक रामसे ने बताया कि उनके पिता और चाचा को इन भूतिया फिल्मों का खयाल कैसे आया। रामसे ब्रदर्स की एक फिल्म 'एक नन्ही मुन्नी लड़की थी' रिलीज हुई जिसमें पृथ्वीराज कपूर भूतों वाला मास्क पहने दिखे और उन्हें देखकर हीरोइन मुमताज डर जाती हैं। कहते हैं कि ये सीन हिट हो गया था और इसके बाद से ही उन्हें डरावनी फिल्मों का आइडिया आया।

कब्रिस्तान के उस गड्ढे में लाश निकल आई थी


इस फिल्म को बनाने के दौरान भी एक विचित्र घटना हुई। चूंकि फिल्म को उन्होंने रियल कब्रिस्तान में फिल्माने का फैसला लिया था और एक सीन के लिए वहां गड्ढा खोदना था। इसी दौरान उस गड्ढे में लाश निकल आई थी और इस वजह से काफी दिक्कतें खड़ी हो गईं।

उन्होंने लिफ्ट दिया, उसके दोनों पैर मुड़े हुए थे


वहीं, फिल्ममेकर श्याम रामसे के साथ एक बार तब अजीब घटना हुई जब वह महाबलेश्वर से अपनी किसी फिल्म की शूटिंग करके लौट रहे थे। बताया जाता है कि रास्ते में एक महिला ने उनसे लिफ्ट मांगी। श्याम रामसे ने उस महिला को गाड़ी में बिठा तो लिया लेकिन वो दिखमे में काफी अजीब लग रही थी और उसकी बॉडी लैंग्वेज भी आम लोगों से अलग थी। श्याम रामसे उन्हें देखकर काफी डर गए और जैसे-तैसे उस महिला को गाड़ी से उतारा। इतना ही नहीं, कहते हैं जिसे उन्होंने लिफ्ट दिया, उसके दोनों पैर मुड़े हुए थे, ठीक वैसे जैसे चुड़ैलों के बताए जाते हैं।

इसी घटना पर 5 साल बाद बनाई फिल्म 'वीराना'


साल 1983 में घटी इसी घटना को दिमाग में रखकर बाद में साल 1988 में फिल्म 'वीराना' बनाई गई। इस फिल्म में यही दिखाया गया कि कैसे एक बेहद खूबसूरत महिला का रूप लेकर एक चुड़ैल राहगीरों से लिफ्ट मांगती है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।

कब्रिस्तान से साउंड रिकॉर्ड करके घर आए उसे सुनकर सबके होश उड़ गए


इस रिपोर्ट में एक और किस्सा का जिक्र है जो साउंड रेकॉर्डिंग से जुड़ा है। बताया गया है कि रामसे ब्रदर्स में से एक किरण रामसे कब्रिस्तान जाते और वहां हवा की सनसनाहट, जानवरों की आवाजस पक्षियों और कीड़े-मकोड़ों की आवाज भी रिकॉर्ड करते थे जिसे फिल्म में यूज किया जाता था।
एक बार वे कब्रिस्तान से साउंड रिकॉर्ड करके घर आए और जब उसे सुना तो सभी के होश उड़ गए क्योंकि उसमें किसी आदमी के सांस लेने की आवाजें आ रही थीं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
अरमान और आशना की इस रिसेप्शन पार्टी में दोनों की ये जोड़ी शानदार लग रही थी। वहीं इस पार्टी में तमाम सितारों के बीच लोगों की नजरें अनु मलिक की…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
 10 January 2025
'बिग बॉस 18' अपने इंटरेस्टिंग मोड़ पर आ चुका है, जहां घर में बचे सारे खिलाड़ी विनर बनने की रेस में आगे निकलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। 'बिग…
 10 January 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
 10 January 2025
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल में अपनी डेब्यू फिल्म के पहले सॉन्ग 'ऊई अम्मा' से सबका दिल जीत लिया। अब इसी फिल्म का दूसरा गाना 'अजीब ओ…
 10 January 2025
'हम साथ साथ हैं' एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने एक इंटरव्यू दिया और उसमें सिंगर कुमार सानू के साथ अपने छह साल के अफेयर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे करके…
 09 January 2025
कंगना रनौत की फिल्‍म 'इमरजेंसी' विवाद, भारी विरोध और कोर्ट-कचहरी के चक्‍कर लगाने के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म से कंगना बतौर डायरेक्‍टर भी डेब्‍यू…
 09 January 2025
Bigg Boss 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस कहते हैं, 'आखिरी टाइम गॉड बनकर फिनाले वीक में जाएगा कौन? विवियन या चुम?'। इस वीडियो में दिखाया…
 09 January 2025
करीना कपूर का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा, जिसमें वो एयरपोर्ट पर फैन्स से घिरी दिख रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में केवल वो फैन्स से घिरी…
Advt.