नई दिल्ली: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 4 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। पहले सीजन के लिए मुंबई में ऑक्शन का आयोजन किया गया जिसमें देश और विदेश की 87 महिला खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। कई खिलाड़ी ऐसी रहीं जिन पर उनके बेस प्राइस से कई गुणा अधिक की बोली लगी। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मौजूदा उप कप्तान स्मृति मंधाना का नाम शामिल जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर को लेकर भी उम्मीद की जा रही थी कि वह ऑक्शन में हाई विडर होंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 1 करोड़ 80 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। हरमनप्रीत कौर मौजूदा समय में जिस कद की खिलाड़ी हैं उस लिहाज से देखें तो उन पर बहुत ही कम की बोली लगी। हैरानी की बात तो यह है किन उनकी कप्तानी में भारत के लिए डेब्यू करने वाले कई खिलाड़ियों को भी ऑक्शन में उनसे अधिक की रकम मिली है। 6 खिलाड़ियों पर हरमन से अधिक की बोली लगी महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में कुल 6 ऐसे भारतीय खिलाड़ी खिलाड़ी रहीं जिन पर हरमनप्रीत कौर से अधिक की बोली लगी है। ये सभी खिलाड़ी उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका में जारी टी20 विश्व कप में खेल रही है। इन 6 खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना का नाम सबसे पहले आता है, जिन्हें आरसीबी ने 3.40 करोड़ में खरीदा।
इसके बाद दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्स ने की टीम ने 2.60 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है। वहीं टी20 विश्व कप के पहले मैच में धमाल मचाने वाले जेमिमा रोड्रिगेज को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2.2 करोड़ में खरीदा। वहीं शेफाली वर्मा को भी दिल्ली कैपिटल्स ने ही 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है जबकि ऋचा घोष पर आरसीबी ने 1.90 करोड़ की बोली लगाई। इसके अलावा पूजा वस्त्रकार को मुंबई इंडियंस की टीम ने 1.90 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है।
क्या खत्म हो रहा है कप्तान हरमन का दौर
हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक बड़ी स्टार हैं। मिताली राज के बाद टीम इंडिया की कमान पूरी तरह से उनके हाथ में सौंप दी गई। हरमनप्रीत ने अपने शानदार खेल से कई बार टीम को मुश्किल मैचों में जीत दिलाई है। वहीं साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में भी हरमन की कप्तानी में भारतीय टीम को खिताबी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। हालांकि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया की यह स्टार खिलाड़ी अपने लय में नहीं दिखी हैं।
ऐसे में यह कहा जाने लगा है कि हरमनप्रीत कौर का दौर खत्म होने जा रहा है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि हरमनप्रीत कौर पर अब उम्र का असर दिखने लगा है। हरमन अब 35 साल की होने वाली हैं। ऐसे में हो सकता है कि फ्रेंचाइजी वीमेंस प्रीमियर लीग के भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा महिला क्रिकेटरों पर अधिक भरोसा दिखाना चाहती हों जिस कारण उन पर बड़ी बोली नहीं लगाई गई।
टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत कौर का करियर
हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 3 टेस्ट, 124 वनडे और 147 टी20 मैच खेल चुकीं हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 38 रन बनाईं हैं। इसके अलावा वनडे में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में हरमनप्रीत कौर ने 38.18 की औसत से 3322 रन बनाई हैं जिसमें 5 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है।
इसके अलावा टी20 में उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक के साथ 2956 रन बना चुकी हैं। सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं, हरमनप्रीत अपनी गेंदबाजी से भी टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया है। टेस्ट में हरमन ने 9 विकेट लिए जबकि वनडे में नाम 31 विकेट दर्ज है और टी20 में उन्होंने 32 विकेट चटकाए हैं।