केएल राहुल ने लिखा- बधाई दोस्तों। एक फैन ने लिखा- लेडी लक क्वीन अपने किंग के साथ। एक और ने लिखा इंटरनेट पर सबसे अच्छी बात।
हार्दिक पंड्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहराकर प्यार के इस द्वीप पर वेलेंटाइन डे मनाया। हम अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों को अपने साथ देखकर में धन्य हैं।
हार्दिक पंड्या और नताशा स्तांकोविक ने सात फेरे नहीं लिये। दोनों ने क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की।
हार्दिक पंड्या और नताशा स्तांकोविक ने दोबारा शादी की है। 2020 में लॉकडाउन के दौरान ही दोनों की शादी हुई थी।
हार्दिक और नताशा का बेटा अगस्यता भी शामिल हुआ। 2020 में ही अगस्त्य का जन्म हुआ था।
केएल राहुल ने लिखा- बधाई दोस्तों। एक फैन ने लिखा- लेडी लक क्वीन अपने किंग के साथ। एक और ने लिखा इंटरनेट पर सबसे अच्छी बात।