हमास कभी गाजा पर शासन नहीं करेगा... सिनवार की हत्या के बाद बोले नेतन्याहू, बताया इजरायल का हिसाब चुकता हुआ

Updated on 18-10-2024 01:13 PM
तेल अवीव: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या गाजा में चल रहे युद्ध में एक महत्वपूर्ण क्षण है और इसे 'हमास के बाद के दिन की शुरुआत' बताया। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि हमारा युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने उस व्यक्ति से अपना हिसाब चुकता कर लिया है, जिसने होलोकॉस्ट के बाद हमारे लोगों के इतिहास में सबसे भीषण नरसंहार को अंजाम दिया। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि जो कोई भी हथियार सौंप देगा और बंधकों की वापसी में सहायता करेगा, उसे गाजा से सुरक्षित जाने दिया जाएगा।

इजरायल को एक साल से गाजा में चल रहे उस समय सबसे बड़ी कामयाबी मिली, जब इजरायली सैन्य बलों (IDF) ने हमास नेता और गाजा का लादेन कहे जाने वाले याह्या सिनवार को मार गिराया। सिनवार ने ही इजरायल पर हुए 7 अक्तूबर 2023 के हमले की योजना बनाई थी, जिसमें 1200 इजरायली मारे गए थे और करीब 250 को हमास के आतंकी बंधक बनाकर ले गए थे। अभी भी 101 बंधक हमास के कब्जे में हैं।

'डरकर भाग रहा था सिनवार'


याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि के बाद एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा कि हमास नेता की मौत गाजावासियों के लिए 'अंततः हमास के अत्याचार से मुक्त होने का अवसर है।' गाजा के लोगों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा, 'सिनवार ने आपकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उसने आपको बताया कि वह एक शेर है, लेकिन वास्तव में वह एक अंधेरी गुफा में छिपा हुआ था। हमारे सैनिकों से डरकर भागते समय उसकी हत्या कर दी गई।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं फिर से कहना चाहता हूं। हमास अब गाजा पर शासन नहीं करेगा। यह हमास के बाद के दिन की शुरुआत है और यह आपके लिए, गाजा के निवासियों के लिए खुद को इसके अत्याचार से मुक्त करने का अवसर है। हमारे बहादुर सैनिकों ने होलोकॉस्ट के बाद से हमारे लोगों के सबसे बुरे नरसंहार के मास्टरमाइंड, हजारों इजरायलियों की मौत और सैकड़ों लोगों के जिम्मेदार हत्यारे को खत्म कर दिया है। हमने हिसाब चुकता कर लिया है।'

'युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ'


नेतन्याहू ने कहा कि आज बुराई को बड़ा झटका लगा है लेकिन हमारा मिशन अभी पूरा नहीं हुआ है। बंधकों के परिवारों को भरोसा दिलाते हुए इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह युद्ध में एक महत्वपूर्ण क्षण है। हम अपनी पूरी ताकत से इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक कि आपके प्रियजन, जो हमारे भी प्रियजन हैं, घर वापस नहीं आ जाते।'

बंधकों की रिहाई के बदले ऑफर


गाजा के लोगों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने बंधकों को रिहा करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'आतंकवादियों से मेरा कहना है कि आपके नेता भाग रहे हैं, उनका सफाया कर दिया जाएगा। मैं बंधकों को पकड़ने वाले किसी भी व्यक्ति से कहता हूं, अपने हथियार डाल दें और उन्हें वापस कर दें। आपको वहां से जाने और जीने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन अगर आप हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाते हैं तो आपको जिम्मेदार ठहराया जाएगा और आपका भाग्य बंद हो जाएगा।'


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और BNP नेता खालिदा जिया की भ्रष्टाचार केस में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते…
 16 January 2025
अमेरिका ने बुधवार को 3 भारतीय परमाणु संस्थाओं पर 20 साल से लगा प्रतिबंध हटाया। इसमें भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) और इंडियन रेयर…
 16 January 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार देर रात राजधानी वॉशिंगटन DC के ओवल ऑफिस से अपना विदाई भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने एक बार भी डोनाल्ड ट्रम्प का नाम…
 16 January 2025
इजराइल-हमास के बीच गाजा में पिछले 15 महीनों से जारी जंग रविवार, 19 जनवरी को थम जाएगी। इसके लिए दोनों में सीजफायर और बंधकों की रिहाई से जुड़ी डील फाइनल…
 15 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को अपने X अकाउंट पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बातचीत का डब वीडियो शेयर किया है। ट्रम्प और ओबामा के…
 15 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीट हेगसेथ को रक्षा मंत्री के पद के लिए चुना है। वे मंगलवार को सीनेट समिति के सामने पेश हुए। इस दौरान हेगसेथ…
 15 January 2025
इजराइल और हमास के बीच सीजफायर डील के विरोध में इजराइली नागरिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आतंकियों के सामने सरेंडर करने का आरोप लगाया…
 15 January 2025
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग से मंगलवार तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 30 लोग लापता हैं। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक यहां पर…
 15 January 2025
अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने जनवरी महीने को तमिल लेंग्वेज और हेरिटेज मंथ के तौर मनाने के लिए मंगलवार को संसद में प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पेश करने के बाद…
Advt.