रिन्यूएबल एनर्जी पर नजर
रोजा पावर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पास रोजा गांव में 1,200 मेगावाट का कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट संचालित करती है। कंपनी का कहना है कि रोजा पावर की बैलेंस शीट मजबूत होने और हालिया 1525 करोड़ रुपये के प्रीफेरेंशियल इश्यू से रिलायंस पावर को नए बिजनस अवसरों को तलाशने में मदद मिलेगी। खासकर उसकी नजर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर है। कंपनी ने पिछले हफ्ते अपनी एक और सब्सिडियरी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर का 3,872 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने की घोषणा की थी। मुंबई को पावर सप्लाई करने वाली इस कंपनी के प्लांट पर गौतम अडानी की नजर है।