45 साल में सबसे बेहतर रिटर्न की ओर गोल्ड, नए रेकॉर्ड पर पहुंची कीमत
Updated on
24-09-2024 05:32 PM
नई दिल्ली: सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सोमवार को 2,660 डॉलर प्रति ओंस के रेकॉर्ड पर पहुंच गया था। इस साल सोने की कीमत में अब तक 28 फीसदी तेजी आ चुकी है और यह 45 साल में सबसे बेहतर सालाना रिटर्न की तरफ बढ़ रहा है। अगर सोना 31 दिसंबर तक इसी स्तर पर रहता है तो यह 2010 के बाद इसका सबसे बेहतर रिटर्न होगा। अगर सोने की कीमत इसी रफ्तार से बढ़ती है तो यह 1979 के बाद सोने का सबसे बेहतर सालाना रिटर्न होगा। 45 साल पहले सोने ने एक साल में 126% रिटर्न दिया है। आखिर क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत और कहां तक जाएगा रेट...
एमसीएक्स पर सोना तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 74,295 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज 74,353 रुपये पर खुला। सुबह के सत्र में यह 74,637 रुपये के उच्चतम और 74,350 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा। दोपहर 12 बजे यह 152 रुपये की तेजी के साथ 74,447 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी भी 107 रुपये की तेजी के साथ 89,338 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। सोमवार राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 600 रुपये चढ़कर 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
कहां तक जाएगी कीमत
यूएस फेड के ब्याज दरों में 50 बीपीएस की कटौती के बाद से सोने की कीमत में 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आ चुकी है जबकि चांदी की कीमत में 1,700 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। दुनियाभर में जियोपॉलिटिकल तनाव बढ़ने से सोने की कीमत में तेजी आ रही है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सोने की कीमत में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। साल के अंत तक इसका रेट 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप ने एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने के लिए अपने ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 13% से बढ़ाकर 20% करने का…
नई दिल्ली: टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियों माया और लीह को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (SRTII) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल किया गया है। यह सर…