करवा चौथ-दिवाली से पहले ऑल-टाइम हाई पर सोना, खरीदारी से पहले जान लीजिए कीमत

Updated on 19-10-2024 12:16 PM
नई दिल्ली: दिवाली से पहले सोने की कीमत में काफी तेजी देखी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना शुक्रवार को 2,700 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंच गई। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और मिडल ईस्ट में जारी तनाव ने निवेशकों को सोने की तरफ आकर्षित किया। इससे स्पॉट गोल्ड कारोबार के दौरान करीब एक फीसदी तेजी के साथ $2,720 प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि फ्यूचर 0.9% बढ़कर $2,732 पर चला गया। इस हफ्ते अमेरिका में सोने की कीमत में दो फीसदी तेजी आई है। इस साल सोने की कीमत 30 फीसदी बढ़ चुकी है।

जानकारों का कहना है कि मध्य पूर्व में जारी चिंताओं के अलावा अमेरिकी चुनाव भी करीब पहुंच रहे हैं। यह एक बहुत ही करीबी मुकाबले वाला चुनाव लग रहा है। यही वजह है कि इन चुनावों में कौन जीतेगा, इसे लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। अनिश्चितता के समय में अक्सर सोना ही सबसे अच्छा विकल्प होता है। जानकारों का कहना है कि अगले 12 महीने में सोने की कीमतें बढ़कर 2,941 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं।

घरेलू बाजार का हाल


त्योहारों में मजबूत मांग के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपये की तेजी के साथ 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। गुरुवार को पिछले कारोबारी सत्र में 99.9% शुद्धता वाला सोना 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 550 रुपये उछलकर 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इस बीच, चांदी 1,000 रुपये उछलकर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। गुरुवार को चांदी 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही थी। वायदा कारोबार में, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का भाव 77,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। कारोबार के दौरान सोना वायदा 77,667 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। एमसीएक्स में दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी का भाव 1,231 रुपये या 1.34 प्रतिशत बढ़कर 92,975 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने शपथ लेने जा रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद वह एक मीटिंग में इस बात पर मुहर लगा चुके हैं कि…
 06 January 2025
नई दिल्ली: सोमवार का दिन अनिल अंबानी के लिए काफी निराशाजनक रहा। इनकी दो प्रमुख कंपनियों के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया। इनमें रिलायंस पावर लिमिटेड और…
 06 January 2025
नई दिल्ली: चीन में वायरस के प्रकोप की खबरों के बीच बेंगलुरु में भारत का पहला एचएमपीवी मामला सामने आने आया है। इससे शेयर बाजार में हड़कंप मच गया। बीएसई सेंसेक्स…
 06 January 2025
नई दिल्ली: दिग्गज स्टील कंपनी आर्सेलरमित्तल दक्षिण अफ्रीका में अपना एक बिजनस बंद करने जा रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक आर्सेलरमित्तल की यूनिट आर्सेलरमित्तल साउथ अफ्रीका लिमिटेड ने…
 03 January 2025
नई दिल्ली: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने केतन पारेख सहित तीन लोगों को तत्काल प्रभाव से सिक्योरिटी मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने ‘फ्रंट-रनिंग’ योजना…
 03 January 2025
टेस्ला के शेयरों में गिरावट से मस्क की नेटवर्थ में 17.7 अरब डॉलर की गिरावट आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 415 अरब डॉलर रह गई है।…
 03 January 2025
नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एनवीडिया पिछले साल सबसे ज्यादा मार्केट कैप हासिल करने वाली कंपनी रही। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 170 फीसदी तेजी रही और…
 03 January 2025
नई दिल्ली: देश की कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन कोल्ड ड्रिंक के बाजार में गर्मी शुरू हो गई है। गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक का मार्केट कब्जाने…
 01 January 2025
नई दिल्ली: पिछले साल शेयर बाजार में काफी उथलपुथल देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल 2025 इक्विटी के लिए एक चुनौतीपूर्ण साल हो सकता है। ऐसे में निवेशकों…
Advt.