यह खबर दक्षिण अफ्रीका की गठबंधन सरकार के लिए किसी झटके से कम नहीं है जो देश में इंडस्ट्री को फिर से खड़ा करने में लगी है। दक्षिण अफ्रीका की अर्थव्यवस्था पिछले दशक में औसतन 1% से भी कम वार्षिक दर से बढ़ी है। आर्सेलरमित्तल दक्षिण अफ्रीका को दिसंबर तक वर्ष के लिए बड़ा घाटा दर्ज करने की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि इसने कहा कि उसका प्रति शेयर हेडलाइन घाटा 4.06 रैंड से 4.41 रैंड तक होगा जबकि एक साल पहले यह 1.70 रैंड था।