नई दिल्ली: दुनियाभर के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। इससे दुनिया के टॉप 20 अमीरों में से 15 की नेटवर्थ में तेजी आई। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क सबसे ज्यादा फायदे में रहे। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स समेत कई कंपनियां चला रहे मस्क की नेटवर्थ मंगलवार को 7.08 अरब डॉलर बढ़ गई। वह 248 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों के लिस्ट में नंबर वन पर टिके हुए हैं। दूर-दूर तक कोई उनके पास नहीं है। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 202 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। मस्क और बेजोस की नेटवर्थ में 46 अरब डॉलर का अंतर है।
बेजोस की नेटवर्थ में मंगलवार को 3.95 अरब डॉलर की तेजी आई। फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट 180 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 27.8 अरब डॉलर की गिरावट आई है। फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग 179 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। लैरी एलिसन (168 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (158 अरब डॉलर) छठे, वॉरेन बफे (145 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बालमर (144 अरब डॉलर) आठवें, लैरी पेज (136 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (128 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।
अंबानी-अडानी की नेटवर्थ
भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस
मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 23 करोड़ डॉलर की तेजी आई और यह 111 अरब डॉलर पहुंच गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की नेटवर्थ इस साल 14.4 अरब डॉलर बढ़ी है। इस बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी एक बार फिर 100 अरब क्लब में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 43.7 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 100 अरब डॉलर पहुंच गई है। लेकिन अडानी अमीरों की लिस्ट में दो स्थान फिसलकर 15वें नंबर पर पहुंच गए।