कराची: पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 2023 का आगाज पाकिस्तान में धमाकेदार अंदाज में हो चुका है। 14 फरवरी मंगलवार को पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच में एक रोमांचक मुकाबला कराची नेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसमें बाबर आजम के नेतृत्व वाली पेशावर ने आखिरी ओवर में यह रोचक मुकाबला 2 रन से अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम लगभग पेशावर के मुंह से मैच को निकालकर ले गए थे। उन्होनें अपने ही दोस्त की टीम की जमकर धुनाई कर डाली। बता दें कि बाबर और इमाद के बीच गहरी दोस्ती है। दोनो ने एक साथ पाकिस्तान के लिए खूब क्रिकेट खेला है। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि दो दोस्तो के बीच हुए इस दिलचस्प मुकाबले में आखिर क्या-क्या घटा।कराची किंग्स के कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके चलते पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जिसमें कप्तान बाबर आजम ने 68 तो टॉम कोहलर-कैडमोर ने 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई। वहीं कराची की तरफ से मीर हमजा, एंड्र्यू टाई, इमरान ताहिर और बेन कटिंग को 1-1 सफलतम मिली। ऐसे में कराची को यह मैच अपने नाम करने के लिए 200 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करना था।
इमाद वसीम की विस्फोटक पारी भी नहीं बचा पाई मैच
मैच की दूसरी पारी में कराची किंग्स की शुरुआत काफी ज्यादा धीमी रही। टीम ने अपने 4 विकेट महज 50 रन के अंदर-अंदर ही खो दिए। ऐसा लग रहा था कि कराची ने अपने घुटने पेशावर के सामने टेक दिए। लेकिन कप्तान इमाद वसीम के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक के साथ मिलकर एक शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पेशावर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।ग़ौरतलब है कि शोएब अर्धशतक जड़कर 52 रन के स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन इमाद अंत तक लड़ते रहे। वह अंत तक नाबाद भी रहे। लेकिन फिर भी अपनी टीम को जीत के देहलीज पार नहीं करवा पाए। कराची किंग्स आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन से मुकाबला हार गई। इमाद ने 47 गेंदों में 170.21 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए। जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। वहीं पेशावर की तरफ से वहाब रियाज और जेम्स नीशम ने 2-2 विकेट लिए। जबकि सलमान इरशाद को भी 1 सफलता मिली।