ऑनलाइन है कारोबार
फुलवा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए यह हलवा बेचता है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश और दुनिया में इस हलवे को भेजते हैं। इनके ग्राहक यूके, तुर्की, जर्मनी और यूएई तक में हैं। इनकी पहली पेशकश 24 प्रीमियम हलवा किस्मों वाला एक बॉक्स था। यह काफी सफल रहा। पहले महीने में ही इसके 300 से ज्यादा ऑर्डर मिल गए थे। इनका स्टार्टअप अब समोसे, केरल के केले के चिप्स आदि जैसे केरल के और पारंपरिक स्नैक्स पेश करने की योजना बना रहा है।