एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी, बीच मैच में खाली करवाया गया पूरा स्टेडियम, लोगों ने बताया आंखों देखा हाल
Updated on
16-09-2024 06:22 PM
'बिग बॉस' विनर्स मुनव्वर फारुकी और एल्विश यादव ECL 2024 मैच की वजह से सुर्खियों में हैं। एल्विश हरियाणवी हंटर्स टीम के और मुनव्वर मुंबई डिसरप्टर्स टीम के कैप्टन हैं। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में उनकी टीमें के बीच मुकाबला हुआ और मैच से पहले दोनों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिली। हालात तब बेकाबू हो गए जब 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर को मैच के दौरान भीड़ के कुछ लोगों से जान से मारने की धमकी मिली।