रायपुर । दक्षिण के रण के लिए दोनों ही पार्टियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशी प्रतिदिन जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस ने दक्षिण का रण फतह करने के लिए हर घर में तीन बार जाकर अपने पक्ष में वोट करने का लक्ष्य रखा है, जबकि दूसरी ओर भाजपा की ओर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण से एक नहीं बल्कि दो विधायक मिलने की बात कर रहे हैं।
दोनों ही पार्टियों द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री, पूर्व मंत्री सहित दोनों ही पार्टियों के संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।
इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण भाजपा ने किया और राज्य का विकास भजपा की सरकार ही कर रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने 2018 में जनता से झूठे वादे करके सरकार बनाई और पिछले पांच वर्ष कांग्रेस ने सिर्फ लूटने का कार्य किया।