आज तो मत करो सूर्यकुमार यादव के साथ अन्याय, आखिरी वनडे से पहले नींद से जागो टीम इंडिया
Updated on
15-01-2023 05:11 PM
नई दिल्ली: फिलहाल सभी सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा आनंद ले रहे हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दो वनडे की प्लेइंग इलेवन में उनकी गैरमौजूदगी ने फैंस को निराश किया है। श्रीलंका के खिलाफ तिरुअनंतपुरम में होने वाले तीसरे और सीरीज के अंतिम वनडे में लोगों का इंतजार खत्म हो सकता है। यदि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनजमेंट सही मायनों में आगामी वर्ल्ड कप की टीम तैयार करने की कोशिश में हैं तो फिर सूर्यकुमार को आजमाने का इससे अच्छा मौका नहीं होगा। टी-20 क्रिकेट में पिछले छह महीने में तीन शतक जड़ चुके सूर्या आगामी वनडे वर्ल्ड कप में टीम के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।विराट को मिले आराम!मसला फिलहाल है कि उन्हें यदि एकादश में शामिल किया जाए तो किसकी जगह? वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को तीसरे मैच में आराम देकर सूर्या के लिए एकादश में जगह बनाई जा सकती है। वर्ल्ड कप के लिए मिडिल ऑर्डर में विराट की जगह सुनिश्चित है। श्रेयस अय्यर ने भी पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन सूर्या के प्रचंड फॉर्म ने उनकी पोजिशन पर एक और दावेदार खड़ा कर दिया है। ऐसे में विराट को आराम देकर इन दोनों ही बल्लेबाजों को एक साथ मौका देकर टीम मैनेजमेंट दोनों के साथ न्याय कर सकती है।